लखनऊ: राजधानी के थाना गोमती नगर क्षेत्र में बीबीए की छात्रा ने पिता की रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. परिजन घायल अवस्था में छात्रा को केजीएमयू लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल की जांच कर रही है.
छात्रा ने की गोली मारकर की आत्महत्या
- घटना शहर के थाना गोमती नगर थानाक्षेत्र की है.
- 20 वर्षीय बीबीए की छात्रा शुभांगी सिंह के पिता पत्नी संग घर से बाहर गए हुए थे.
- परिजन घर वापस लौटे तो शुभांगी लहूलुहान अवस्था में मिली.
- जानकारी के अनुसार शुभांगी ने अपने पिता की रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली.
- परिजन घायल अवस्था में शुभांगी को केजीएमयू ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
- पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है.
- फिलहाल छात्रा की आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: प्रत्येक वर्ष बढ़ रहे बाल अपराध के मामले, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े