लखनऊ: प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने सोमवार को अधिकारियों की जमकर क्लास ली. उन्होंने 69 हजार भर्ती के अंतर्गत नवनियुक्त और अंतर्जनपदीय स्थानांतरण प्राप्त शिक्षकों के वेतन और एरियर के भुगतान में देरी पर नाराजगी जताई. बेसिक शिक्षा मंत्री ने सभी शिक्षकों के वेतन और एरियर का जल्द से जल्द भुगतान करने का निर्देश दिया.
बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने सोमवार को विभाग की मंडलीय समीक्षा बैठक में गोरखपुर, बस्ती, आजमगढ़, देवीपाटन एवं अयोध्या मंडल के मंडलीय सहायक निदेशक एवं 19 जनपदों के डायट प्राचार्य और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की. बैठक में अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार, निदेशक बेसिक शिक्षा डॉ. सर्वेन्द्र विक्रम सिंह, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल, मंडलीय सहायक निदेशक गोरखपुर, बस्ती, आजमगढ़, देवीपाटन एवं अयोध्या तथा इन मंडलों के अंतर्गत आने वाले जनपदों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे.
यह दिशा निर्देश किए गए जारी
- अंतर्जनपदीय स्थानांतरण प्राप्त शिक्षकों के अंतिम भुगतान प्रमाण पत्र (LPC) भेजने में देरी करने वाले जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी.
- सेवानिवृत्त शिक्षकों और कर्मचारियों के पेंशन, जीपीएफ और बीमा के अविलंब भुगतान का निर्देश.
- जांच के उपरांत फर्जी पाए गए शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर और रिकवरी की कार्रवाई तेज करने का निर्देश.
- मृतक शिक्षकों एवं कर्मचारियों के देयकों के तत्काल भुगतान का निर्देश.
- नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों से समन्वय स्थापित कर ऑपरेशन कायाकल्प में पुनः तेजी लाने का निर्देश.
- जिला प्रशासन द्वारा कोविड से संबंधित किसी भी कार्य में गर्भवती महिला शिक्षकों या ऐसी शिक्षिकाएं जिनके छोटे बच्चे हैं तथा बीमार शिक्षकों की ड्यूटी नहीं लगाने के निर्देश.