ETV Bharat / state

बरेली जिला अस्पताल के वार्ड में कुत्ता टहलने का डिप्टी सीएम ने लिया कड़ा संज्ञान, दो पर कार्रवाई - UP News

बरेली जिला अस्पताल के वार्ड में कुत्ता टहलने और बाद में उसके मरीजों के बेड के नीचे बैठने के मामले का उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कड़ा संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 9, 2023, 10:46 PM IST

लखनऊ : प्रदेश में चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक काफी सक्रिय रहते हैं. यही कारण है कि प्रदेश के किसी भी जिला अस्पताल में अगर कोई कमी या शिकायत होती है तो उस पर त्वरित कार्रवाई होती है. रविवार को बरेली स्थित महाराणा प्रताप जिला संयुक्त चिकित्सालय में कर्मचारियों की लापरवाही उजागर हुई. वार्ड में ड्यूटी के दौरान संविदा स्टाफ नर्स और सफाई कर्मचारी ने ड्यूटी में शिथिलता बरती. वार्ड के भीतर कुत्ता टहल रहा था. इस मामले को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने गंभीरता से लिया. उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए. कमेटी की सिफारिश पर दो कर्मचारियों पर कार्रवाई हुई. एक की सेवा समाप्त कर दी गई और दूसरे को सस्पेंड कर दिया गया.

स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि अस्पताल में मरीजों के बेड के नीचे कुत्ता था. इससे पहले कुत्ता वार्ड में टहलता हुआ पाया गया. शिकायत का डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लिया. बरेली मण्डलीय अपर निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक महाराणा प्रताप जिला संयुक्त चिकित्सालय को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया. अपर निदेशक ने दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित की. इसमें अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. मेघ सिंह व चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एलके शामिल थे. कमेटी ने पूरे मामले की विस्तृत जांच की. जांच समिति द्वारा प्रथमदृष्टया ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स विष्णु दीप दोषी पाए गए. कमेटी ने उनकी सेवाए तत्काल समाप्त कर दी. साथ ही स्वच्छक दीपक भारती को तत्काल निलम्बित कर दिया गया है.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि मरीजों के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मरीजों को संक्रमण से बचाव के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. नियमित सफाई हो रही है. ब्लीचिंग पाउडर की छिड़काव कराया जा रहा है. किसी भी दशा में जानवरों को अस्पताल व वार्ड में आने से रोकने का प्रबंध करें.

ये भी पढ़ेंः खटाई में पड़ सकता है लखनऊ सुपरजाइंट्स का 4 मई को चेन्नई सुपर किंग के साथ आईपीएल मुकाबला, जानिए क्यों

लखनऊ : प्रदेश में चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक काफी सक्रिय रहते हैं. यही कारण है कि प्रदेश के किसी भी जिला अस्पताल में अगर कोई कमी या शिकायत होती है तो उस पर त्वरित कार्रवाई होती है. रविवार को बरेली स्थित महाराणा प्रताप जिला संयुक्त चिकित्सालय में कर्मचारियों की लापरवाही उजागर हुई. वार्ड में ड्यूटी के दौरान संविदा स्टाफ नर्स और सफाई कर्मचारी ने ड्यूटी में शिथिलता बरती. वार्ड के भीतर कुत्ता टहल रहा था. इस मामले को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने गंभीरता से लिया. उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए. कमेटी की सिफारिश पर दो कर्मचारियों पर कार्रवाई हुई. एक की सेवा समाप्त कर दी गई और दूसरे को सस्पेंड कर दिया गया.

स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि अस्पताल में मरीजों के बेड के नीचे कुत्ता था. इससे पहले कुत्ता वार्ड में टहलता हुआ पाया गया. शिकायत का डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लिया. बरेली मण्डलीय अपर निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक महाराणा प्रताप जिला संयुक्त चिकित्सालय को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया. अपर निदेशक ने दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित की. इसमें अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. मेघ सिंह व चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एलके शामिल थे. कमेटी ने पूरे मामले की विस्तृत जांच की. जांच समिति द्वारा प्रथमदृष्टया ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स विष्णु दीप दोषी पाए गए. कमेटी ने उनकी सेवाए तत्काल समाप्त कर दी. साथ ही स्वच्छक दीपक भारती को तत्काल निलम्बित कर दिया गया है.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि मरीजों के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मरीजों को संक्रमण से बचाव के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. नियमित सफाई हो रही है. ब्लीचिंग पाउडर की छिड़काव कराया जा रहा है. किसी भी दशा में जानवरों को अस्पताल व वार्ड में आने से रोकने का प्रबंध करें.

ये भी पढ़ेंः खटाई में पड़ सकता है लखनऊ सुपरजाइंट्स का 4 मई को चेन्नई सुपर किंग के साथ आईपीएल मुकाबला, जानिए क्यों

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.