लखनऊ: जिले के बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव शुक्रवार, 11 अक्टूबर को होगा. वहीं अध्यक्ष और महामंत्री समेत कुल 22 पदों के इस चुनाव में 84 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कुल 4355 वैध मतदाता करेंगे. हालांकि मुख्य चुनाव अधिकारी के मुताबिक मतदान सुबह नौ बजे से शुरू होकर सायं पांच बजे तक चलेगा जबकि मतों की गिनती इसके अगले दिन सुबह नौ बजे से शुरू होकर अंतिम परिणाम के आने तक जारी रहेगी.
वकीलों को मतदान के लिए उत्तर प्रदेश बार काउसिंल ऑफ उप्र से जारी सीओपी नंबर वाला अपना आईकार्ड और लखनऊ बार एसोसिएशन से जारी बायोमीट्रिक पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा. वहीं पुलिस प्रशासन ने भी अपनी तरफ से शांतिपूर्ण मतदान के लिए चाक चौबंद व्यवस्था कर रखी है.
इसे भी पढ़ें- पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामले में बोले अखिलेश- कोर्ट सभी अफसरों को भेजेगी जेल
गुरुवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन होने के चलते सभी प्रत्याशी अपनी जीत के लिए दिन भर वोट मांगते दिखे. कुछ प्रत्याशियों ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं के लिए भंडारे का इंतजाम भी किया था तो कुछ ने मतदाताओं में नामी-गिरामी रेस्टोरेंट का लंच पैकेट वितरित कराया.