लखनऊ: राजधानी के पुलिस लाइन में शुक्रवार को भोज का आयोजन किया गया. यह भोज उन महिला अभ्यर्थियों के लिए रखा गया था, जिनकी ट्रेनिंग पूरी हो गई थी. इस भोज में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने सभी महिला अभ्यर्थियों के साथ बैठकर खाना खाया. भोज के मौके पर उनके साथ एसएसपी कलानिधि नैथानी और कई आला अधिकारी भी मौजूद रहे.
भोज का हुआ आयोजन
- शुक्रवार को लखनऊ में पुलिस लाइन में एक भोज का आयोजन किया गया.
- यह भोज ट्रेनिंग पूरी कर फील्ड में जाने वाली महिलाओं के लिए रखा गया.
- इस भोज में लगभग 600 महिला अभ्यर्थियों के साथ में बैठकर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह, एसएसपी कलानिधि नैथानी और कई आला अधिकारियों ने भी खाना खाया.
- इस दौरान डीजीपी ने उन महिला अभ्यर्थियों को सम्मानित भी किया, जिन्होंने ट्रेनिंग के दौरान बेहतर परफॉर्मेंस किया.
इस मौके पर डीजीपी ने महिला अभ्यर्थियों से कहा कि आप लोगों को यह जानना जरूरी है कि ट्रेनिंग के बाद आप लोगों को जनता के बीच जाकर बेहतर कार्य करना है. इसी क्रम में डीजीपी ने सभी अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन भी किया .
लखनऊ समेत सीतापुर और कई अन्य जिलों की महिला अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग पूरी हो जाने के बाद वह फील्ड में कार्य के लिए जाएंगी. वह लोगों को पुलिस की बेहतर छवि दिखा सकें और जनता के बीच रहकर बेहतर कार्य कर सकें इसके लिए डीजीपी ने आशीर्वचन भी दिए.
कलानिधि नैथानी, एसएसपी