ETV Bharat / state

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के लिए बैंकों से 5900 करोड़ रुपये का मिला कर्ज

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए बैंक संगठन ने यूपीडा को 5 हजार 900 करोड़ रुपये ऋण देने की सहमति बनाई है. इसके संबंध में मंगलवार को बंधित दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए गए. वहीं यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश अवस्थी ने बताया कि इससे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के कार्य को गति मिलेगी.

etv bharat
मीटिंग
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 2:42 PM IST

लखनऊः बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए यूपीडा ने छह बैंकों से 5 हजार 900 करोड़ रुपये का ऋण प्राप्त किया है. इसके लिए छह बैंकों के एक समूह का गठन किया गया है. इनमें बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक शामिल हैं. इन सभी बैंकों और यूपीडा के मध्य मंगलवार को इस ऋण राशि से संबंधित दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए गए.

यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश अवस्थी ने सभी उपस्थित बैंक अधिकारियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण काल में भी बैंकों ने पूर्ण सहयोग देकर प्राथमिकता के आधार पर शीघ्रतापूर्वक यह ऋण स्वीकृत किया है. इसके कारण आज बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे परियोजना के लिए बैंकों के कंसोर्सियम की स्थापना संभव हुई है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने इस कंसोर्सियम का नेतृत्व स्वीकार किया है. इसके लिए अवस्थी ने बैंक ऑफ बड़ौदा का आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि इससे बुंदेलखंड एक्सप्रेस- वे के निर्माण को गति मिलेगी.

इसके साथ ही यूको बैंक के जोनल प्रबंधक ओम प्रकाश वर्मा ने यूपीडा द्वारा निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे परियोजना के वित्त पोषण हेतु पंजाब नेशनल बैंक के नेतृत्व में स्थापित बैंकों के कंसोर्सियम में यूको बैंक को सम्मिलित करते हुए 5000 करोड़ के ऋण स्वीकृति पत्र यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी को प्रदान की है. इस ऋण राशि को सम्मिलित करके पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे परियोजना के लिए स्वीकृत बैंक ऋण राशि 11 हजार 300 करोड़ हो गई है.

अवस्थी ने इस अवसर पर यूको बैंक का आभार प्रकट किया. कहा कि तेजी से चल रही इस परियोजना के वित्त पोषण हेतु यूको बैंक की प्रतिभागिता से निर्माण कार्य को और अधिक गति मिलेगी. अवस्थी ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे परियोजना के लिए वित्त पोषण में अब कोई समस्या नहीं है. यूपीडा की इस परियोजना को शासन द्वारा निश्चित समय से पूर्व ही पूर्ण कर लिया जाएगा.

लखनऊः बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए यूपीडा ने छह बैंकों से 5 हजार 900 करोड़ रुपये का ऋण प्राप्त किया है. इसके लिए छह बैंकों के एक समूह का गठन किया गया है. इनमें बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक शामिल हैं. इन सभी बैंकों और यूपीडा के मध्य मंगलवार को इस ऋण राशि से संबंधित दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए गए.

यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश अवस्थी ने सभी उपस्थित बैंक अधिकारियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण काल में भी बैंकों ने पूर्ण सहयोग देकर प्राथमिकता के आधार पर शीघ्रतापूर्वक यह ऋण स्वीकृत किया है. इसके कारण आज बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे परियोजना के लिए बैंकों के कंसोर्सियम की स्थापना संभव हुई है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने इस कंसोर्सियम का नेतृत्व स्वीकार किया है. इसके लिए अवस्थी ने बैंक ऑफ बड़ौदा का आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि इससे बुंदेलखंड एक्सप्रेस- वे के निर्माण को गति मिलेगी.

इसके साथ ही यूको बैंक के जोनल प्रबंधक ओम प्रकाश वर्मा ने यूपीडा द्वारा निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे परियोजना के वित्त पोषण हेतु पंजाब नेशनल बैंक के नेतृत्व में स्थापित बैंकों के कंसोर्सियम में यूको बैंक को सम्मिलित करते हुए 5000 करोड़ के ऋण स्वीकृति पत्र यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी को प्रदान की है. इस ऋण राशि को सम्मिलित करके पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे परियोजना के लिए स्वीकृत बैंक ऋण राशि 11 हजार 300 करोड़ हो गई है.

अवस्थी ने इस अवसर पर यूको बैंक का आभार प्रकट किया. कहा कि तेजी से चल रही इस परियोजना के वित्त पोषण हेतु यूको बैंक की प्रतिभागिता से निर्माण कार्य को और अधिक गति मिलेगी. अवस्थी ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे परियोजना के लिए वित्त पोषण में अब कोई समस्या नहीं है. यूपीडा की इस परियोजना को शासन द्वारा निश्चित समय से पूर्व ही पूर्ण कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.