ETV Bharat / state

कोरोना संकट: बैंकों में कामकाज की बदली टाइमिंग

कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी ने बैंकों के कामकाज की टाइमिंग में बदलाव किया है. उत्तर प्रदेश में 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ बैंकों का कामकाज 10:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक होगा.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया.
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 5:48 PM IST

Updated : Apr 20, 2021, 7:21 PM IST

लखनऊ: कोरोना महामारी की भयावह स्थिति को देखते हुए स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी ने बैंकों के कामकाज की टाइमिंग को लेकर बड़ा फैसला लिया है. फैसले के अनुसार, अब उत्तर प्रदेश में 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ बैंकों का कामकाज 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगा. इसके पहले बैंकों का कामकाज 10:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक होता था. वहीं ग्राहकों के लिए अब समय बदलकर 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक किया गया है, जो कि पहले 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक होता था. 22 अप्रैल से 15 मई तक इसी टाइमिंग के अनुसार बैंकों में कामकाज होगा.

स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी ने लिया फैसला
स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी के संयोजक बृजेश कुमार सिंह ने बैंकों के कामकाज में बदलाव को लेकर प्रस्ताव रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के रीजनल डायरेक्टर को भेजा था. इसके साथ ही अन्य कई बैंक अधिकारियों व स्टेट लेवल बैंकर्स समिति के सदस्यों को भी प्रस्ताव भेजा गया था. जिसमें उन्होंने कोरोना महामारी को देखते हुए बैंकों के कामकाज की टाइमिंग में बदलाव की बात कही थी. प्रस्ताव को आरबीआई के साथ ही स्टेट लेवल बैंकर्स समिति ने भी मंजूरी प्रदान कर दी है.

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लिया गया फैसला
स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी के संयोजक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से बहुत से लोग प्रभावित हुए हैं. इसके लिए केंद्र सरकार व राज्य सरकार की गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है.

इसे भी पढे़ं- कोरोना के खिलाफ जंग में मिला 106 नए डॉक्टरों का साथ

लखनऊ: कोरोना महामारी की भयावह स्थिति को देखते हुए स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी ने बैंकों के कामकाज की टाइमिंग को लेकर बड़ा फैसला लिया है. फैसले के अनुसार, अब उत्तर प्रदेश में 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ बैंकों का कामकाज 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगा. इसके पहले बैंकों का कामकाज 10:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक होता था. वहीं ग्राहकों के लिए अब समय बदलकर 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक किया गया है, जो कि पहले 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक होता था. 22 अप्रैल से 15 मई तक इसी टाइमिंग के अनुसार बैंकों में कामकाज होगा.

स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी ने लिया फैसला
स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी के संयोजक बृजेश कुमार सिंह ने बैंकों के कामकाज में बदलाव को लेकर प्रस्ताव रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के रीजनल डायरेक्टर को भेजा था. इसके साथ ही अन्य कई बैंक अधिकारियों व स्टेट लेवल बैंकर्स समिति के सदस्यों को भी प्रस्ताव भेजा गया था. जिसमें उन्होंने कोरोना महामारी को देखते हुए बैंकों के कामकाज की टाइमिंग में बदलाव की बात कही थी. प्रस्ताव को आरबीआई के साथ ही स्टेट लेवल बैंकर्स समिति ने भी मंजूरी प्रदान कर दी है.

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लिया गया फैसला
स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी के संयोजक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से बहुत से लोग प्रभावित हुए हैं. इसके लिए केंद्र सरकार व राज्य सरकार की गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है.

इसे भी पढे़ं- कोरोना के खिलाफ जंग में मिला 106 नए डॉक्टरों का साथ

Last Updated : Apr 20, 2021, 7:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.