लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के पिता प्रभु दयाल का 95 वर्ष की आयु में गुरुवार को निधन हो गया. वह दिल्ली में अपने पुत्र आनंद के साथ रहते थे. जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. बहुजन समाज पार्टी की तरफ से उनके निधन पर शोक जताया गया है.
बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने जताया दुख
बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने बताया कि दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के पिता प्रभु दयाल का लगभग 95 वर्ष की उम्र में स्वर्गवास हो गया है. बहुजन समाज पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों की ओर से भगवान से यही प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोक संतप्त परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
डाक विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे प्रभु दयाल
बसपा सुप्रीमो मायावती के पिता प्रभु दयाल 95 वर्ष के थे और वह डाकघर में सरकारी कर्मचारी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. वह अनुभाग प्रधान के पद पर भारतीय डाक विभाग में कार्यरत थे. प्रभु दयाल की संतानों में मायावती सहित तीन बहनें और छह भाई हैं.
बसपा से जुड़े लोगों ने बताया कि मायावती के पिता प्रभु दयाल दिल्ली में मायावती के भाई आनंद के साथ रहते थे. जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन के बाद मायावती घर पहुंची और पिता के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
-
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी के पिता श्री प्रभु दयाल जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मेरी संवेदनाएं सुश्री मायावती जी तथा शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।
ॐ शांति!
">उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी के पिता श्री प्रभु दयाल जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 19, 2020
मेरी संवेदनाएं सुश्री मायावती जी तथा शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।
ॐ शांति!उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी के पिता श्री प्रभु दयाल जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 19, 2020
मेरी संवेदनाएं सुश्री मायावती जी तथा शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।
ॐ शांति!
सीएम योगी ने व्यक्त किया शोक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा अध्यक्ष मायावती के पिता प्रभु दयाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने बसपा सुप्रीमो मायावती से फोन पर वार्ता कर उन्हें सांत्वना दी है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए मायावती तथा उनके शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.