ETV Bharat / state

योगी से मिलीं बेबी रानी और बंसल से जितिन प्रसाद, बन सकती है एमएलसी पर बात

बेबी रानी मौर्य ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की.वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस से भाजपा में आए जितिन प्रसाद ने भी भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री संगठन सुनील बंसल से मुलाकात की है. जिसके बाद दोनों नेताओं की इन महत्वपूर्ण मुलाकातों के चलते कयासों को और अधिक हवा मिल रही है.

योगी से मिलीं बेबी रानी
योगी से मिलीं बेबी रानी
author img

By

Published : Sep 25, 2021, 9:58 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एमएलसी की सीटों पर भाजपा के चेहरे तय होने का समय आ चुका है. अनुमान लगाया जा रहा है कि कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए जितिन प्रसाद और हाल ही में पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाई गई बेबी रानी मौर्य को एमएलसी पद पर सुशोभित किया जा सकता है. वहीं तीसरा नाम निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद का बताया जा रहा है.


बेबी रानी मौर्य ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस मुलाकात को भले ही शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है, मगर जानकारों का यह भी कहना है कि लगभग तय हो चुका है कि बेबी रानी मौर्य उत्तर प्रदेश में एमएलसी सीट की दावेदार बनेंगी. ताकि दलितों के बीच एक बड़ा संदेश दिया जा सके. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस से भाजपा में आए जितिन प्रसाद ने भी भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री संगठन सुनील बंसल से मुलाकात की है. जिसके बाद दोनों नेताओं की इन महत्वपूर्ण मुलाकातों के चलते कयासों को और अधिक हवा मिल रही है. जिसके बाद जानकार बताते हैं कि एमएलसी की 2 सीटें लगभग पक्की हो चुकी हैं जिनमें से एक बेबी रानी मौर्य को और एक जितिन प्रसाद को मिलेगी तीसरी सीट निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद को दी जा सकती है. संजय निषाद के साथ भाजपा के एक बार फिर गठबंधन को लेकर शुक्रवार को मुहर लगी है. इस ताजपोशी के बाद यह संभावनाएं तलाशी जाने लगी थी कि संजय निषाद भी भाजपा का एमएलसी पर एक चेहरा हो सकते हैं.

एक जाट या गुर्जर चेहरे पर भी दांव आजमा सकती है भाजपा
वहीं भारतीय जनता पार्टी पश्चिम में किसान आंदोलन के चलते किसी जाट या फिर गुर्जर नेता पर भी एमएलसी पद देकर बड़ा सियासी दांव खेल सकती है, जिसके जरिए किसानों के बीच यह संदेश जाएगा कि उनके बीच का नेता भारतीय जनता पार्टी में महत्वपूर्ण पद पर बैठा दिया है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एमएलसी की सीटों पर भाजपा के चेहरे तय होने का समय आ चुका है. अनुमान लगाया जा रहा है कि कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए जितिन प्रसाद और हाल ही में पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाई गई बेबी रानी मौर्य को एमएलसी पद पर सुशोभित किया जा सकता है. वहीं तीसरा नाम निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद का बताया जा रहा है.


बेबी रानी मौर्य ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस मुलाकात को भले ही शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है, मगर जानकारों का यह भी कहना है कि लगभग तय हो चुका है कि बेबी रानी मौर्य उत्तर प्रदेश में एमएलसी सीट की दावेदार बनेंगी. ताकि दलितों के बीच एक बड़ा संदेश दिया जा सके. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस से भाजपा में आए जितिन प्रसाद ने भी भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री संगठन सुनील बंसल से मुलाकात की है. जिसके बाद दोनों नेताओं की इन महत्वपूर्ण मुलाकातों के चलते कयासों को और अधिक हवा मिल रही है. जिसके बाद जानकार बताते हैं कि एमएलसी की 2 सीटें लगभग पक्की हो चुकी हैं जिनमें से एक बेबी रानी मौर्य को और एक जितिन प्रसाद को मिलेगी तीसरी सीट निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद को दी जा सकती है. संजय निषाद के साथ भाजपा के एक बार फिर गठबंधन को लेकर शुक्रवार को मुहर लगी है. इस ताजपोशी के बाद यह संभावनाएं तलाशी जाने लगी थी कि संजय निषाद भी भाजपा का एमएलसी पर एक चेहरा हो सकते हैं.

एक जाट या गुर्जर चेहरे पर भी दांव आजमा सकती है भाजपा
वहीं भारतीय जनता पार्टी पश्चिम में किसान आंदोलन के चलते किसी जाट या फिर गुर्जर नेता पर भी एमएलसी पद देकर बड़ा सियासी दांव खेल सकती है, जिसके जरिए किसानों के बीच यह संदेश जाएगा कि उनके बीच का नेता भारतीय जनता पार्टी में महत्वपूर्ण पद पर बैठा दिया है.

इसे भी पढ़ें- लोकतंत्र की जननी, आचार्य चाणक्य, गुरूदेव टैगोर, जानें पीएम मोदी ने UNGA संबोधन में कैसे किया गौरवान्वित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.