लखनऊ: सपा सांसद आजम खां (azam khan) की तबीयत में सुधार है. उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. हालांकि, अभी वे ऑक्ससीजन सपोर्ट पर हैं. वहीं, बेटे अब्दुल्ला की हालत भी स्थिर है.
सपा सांसद आजम खां को 9 मई को मेदांता अस्पताल (medanta hospital) में भर्ती कराया गया था. उनके साथ कोरोना पीड़ित उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम भी भर्ती हैं. अब्दुल्ला की कोरोना रिपोर्ट पहले ही निगेटिव आ गई थी. वहीं, आजम के फेफड़े में वायरस का असर हो गया था. ऐसे में फेफड़े में फाइब्रोसिस और कैविटी हो गई है. मेडिकल डायरेक्ट डॉ. राकेश कपूर के मुताबिक, आजम खां के ऑक्सीजन लेवल में सुधार हुआ है. अब फिर से तीन से पांच लीटर ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. साथ ही पैथोलॉजिकल रिपोर्ट में पैरामीटर गड़बड़ हैं. प्लेटलेट्स काउंट कम हुए हैं और क्रिएटनिन बढ़ा हुआ है. अब उन्हें आईसीयू और नेफ्रोलॉजी के डॉक्टर देख रहे हैं.
पढ़ें: UP सरकार का फैसला : अब 61 जिलों में कोरोना कर्फ्यू में ढील, घर-घर बच्चों को पहुंचायी जाएगी दवा
घटती-बढ़ती रही ऑक्सीजन
9 मई को रविवार रात 9 बजे सपा सांसद आजम खां को पहले मॉडरेटर श्रेणी (गंभीर) का कोविड का असर हुआ था. ऐसे में उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. आईसीयू में 4 लीटर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था. इसके बाद उन्हें सीवियर इंफेक्शन (अति गंभीर) हुआ. ऐसे में 10 लीटर ऑक्सीजन पर रखा गया. इस बीच स्थिति नियंत्रण में आई. इसके बाद आईसीयू से वार्ड में शिफ्ट किया गया. इस दौरान वे एक लीटर ऑक्सीजन पर आ गए. इसके बाद उन्हें फिर 3 से 5 लीटर ऑक्सीजन पर रखा गया.
मंगलवार को डिस्चार्ज होंगे जफरयाब जिलानी
सीनियर अधिवक्ता एंड सेक्रेटरी ऑफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड जफरयाब जिलानी की गिरने की वजह से हेड इंजरी के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. उन्हें 20 मई को मेदांता हॉस्पिटल के न्यूरो साइंसेज विभाग के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. 21 मई को प्रारंभिक जांचों और सिटी स्कैन के बाद पता चला कि उनके ब्रेन के अगले हिस्से में खून का थक्का जमा हुआ था. वे कोविड पॉजिटिव भी थे. मेदांता की न्यूरो सर्जरी टीम ने सफल सर्जरी करके ब्रेन में जमे हुए खून को हटाया और वेंटिलेटर पर रखा गया था. सोमवार को उनकी तबीयत में सुधार हुआ है. वे पहले से स्वस्थ्य हैं. उनको मंगलवार को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.