लखनऊः पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. मंगलवार को एसआईटी ने आजम खां से जल निगम भर्ती में हुई धांधली को लेकर पूछताछ की. आजम खां मंगलवार शाम राजधानी लखनऊ स्थित एसआईटी कार्यालय पहुंचे. यहां पर एसआईटी ने पूर्व मंत्री से कई घंटे तक पूछताछ की.
पढ़ें- रामपुर: सपा सांसद आजम खां एसआईटी के सामने हुए पेश, जवाब के लिए मांगी चार दिन की मोहलत
जल निगम भर्ती घोटाला
सपा सरकार के दौरान जल निगम में भर्ती के नाम पर धांधली की गई थी. निगम में भर्ती को लेकर हुए घोटाले के खुलासे के बाद आजम खां घिरते हुए नजर आ रहे हैं. एसआईटी की पूछताछ के लिए आजम खां अपने वकील और सहयोगियों के साथ मंगलवार को राजधानी लखनऊ पहुंचे. यहां आजम खां दस्तावेजों के साथ एसआईटी कार्यालय पहुंचे.
बता दें कि सपा सरकार के दौरान जल निगम में तकरीबन 1100 कर्मचारियों की भर्ती की गई थी. सपा सरकार जाने के बाद खुलासा हुआ कि जल निगम में की गई इन भर्तियों में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं बरती गई हैं. इसकी जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था.