लखनऊ: भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद की पार्टी ने 08 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की है. आजाद समाज पार्टी ने चौथे व पांचवें चरण के चुनाव के लिए आज 8 प्रत्याशियों की नई सूची जारी की है. इस नई सूची में प्रयागराज व कौशाम्बी की 3-3 और बांदा व प्रतापगढ़ की 1-1 सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित किए गए हैं.
चंद्र शेखर की पार्टी आज़ाद समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 के लिए जिन 8 नए प्रत्यशियों की घोषणा की है. उनमें प्रयागराज की सोरांव सीट से अनिल कुमार गौतम, पश्चिमी से राहुल देव व उत्तरी से पंकज कुमार को प्रत्याशी बनाया है.
ये भी पढ़ेंः UP Election 2022: योगी के नामांकन से पहले शाह ने भरी हुंकार, इस बार 300 पार
वहीं, कौशाम्बी जिले की सिराथू सीट से दीपमाला पटेल, मंझनपुर से धर्मेंद्र कुमार व चायल से राजेन्द्र सिंह पटेल प्रत्याशी घोषित किये गए हैं. बांदा की बबेरू से सिम्मी वर्मन और प्रतापगढ़ की रानीगंज सीट में धर्मेंद्र कुमार सरोज को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप