लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री आरोग्य योजना से यूपी के एक करोड़ 18 लाख परिवारों को लाभ मिल रहा है. मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आठ लाख 45 हजार परिवारों को लाभ मिला है. एक लाख 79 हजार गोल्डन कार्ड मुख्यमंत्री आरोग्य योजना के अंतर्गत लोगों तक पहुंचाए जा चुके हैं.
सीएम योगी ने कहा इन दोनों योजनाओं के अंतर्गत जिन परिवारों को पत्र लिखा था. उसे पहुंचाने का काम किया गया और सामान्यतः एक पत्र ही जाता है. इससे परिवार का एक ही सदस्य लाभ ले सकता है. इस समस्या को देखते हुए गोल्डन कार्ड जारी किया गया, ताकि परिवार के प्रत्येक सदस्य का इलाज हो सके. 40 वर्षों से जो हजारों मौतें होती थीं, स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता से उसे न्यूनतम स्तर पर लाने में हम सफल हुए हैं. सामाजिक सुरक्षा की इतनी बड़ी गारंटी आजादी के बाद पहली बार लोगों को मिली. आयुष्मान भारत दुनिया की सबसे बड़ी आरोग्य योजना है.
इसे भी पढ़ेंः- Exclusive: 'आयुष्मान भारत योजना' से जुड़ी समस्याओं पर स्वास्थ्य मंत्री की ETV BHARAT से खास बातचीत
स्वास्थ्य विभाग ने संचारी रोग नियंत्रण में अच्छा कार्य किया है. आयुष्मान भारत योजना के पीएम और सीएम के पत्रों को पहुंचाने का काम भी विभाग ने ठीक से किया है. लोग इस योजना की तारीफ कर रहे हैं, लेकिन इसे और बेहतर करने की जरूरत है.
सीएम योगी ने कहा इस योजना का कोई भी दुरुपयोग नहीं करने पाए, इसके लिए विभाग को सतर्क रहने की जरूरत है. लोगों को अच्छी शिक्षा मिले, स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएं, कानून व्यवस्था ठीक हो, यह शासन का दायित्व है. योगी ने कहा 1947 से 2012 तक 12 मेडिकल कॉलेज बने थे. वे 16 मेडिकल कॉलेज बना रहे हैं. सोमवार को विभाग की बैठक में 15 नए मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना पर चर्चा की गई है.
आठ नए मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई है. 700 नए एमबीबीएस डॉक्टर निकलने वाले हैं. अगले साल से 1500 डॉक्टर तैयार होंगे. डॉक्टरों की संख्या बढ़ेगी तो उनकी तैनाती की जा सकेगी. इन डॉक्टरों से बॉन्ड भरवाया जा रहा है कि शुरुआती दो साल वे ग्रामीण क्षेत्रों में काम करेंगे. हर जिले को लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस दी गयी है. यह लोगों की जिंदगी बचाने में काम कर रही है. इस दौरान एक लाख से अधिक लोगों को अच्छे अस्पतालों में पहुंचा चुके हैं. धीमी गति वाले को और तेजी से काम करने की जरूरत है.
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा बीमारी से बहुत से गरीब परिवार कर्ज लेते हैं. कई बार जमीन बेचने तक की नौबत आ जाती थी. इसी के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश के 10 करोड़ परिवारों को इससे आच्छादित किया जा रहा है. यूपी में एक लाख 85 हजार इसके लाभार्थी हैं. 50 लाख कार्ड बन गये हैं, इसे जल्द से जल्द पात्रों तक भेजने का प्रबंध किया जा रहा है. ताकि उन परिवारों को लाभ दिलाया जा सके. जो लोग इस योजना का लाभ नहीं पा सके उनके लिए मुख्यमंत्री आरोग्य योजना की शुरुआत की गई है.