लखनऊ: राजधानी में कोरोना संकट से स्वास्थ्य सेवाएं बेपटरी हो चुकी हैं और इस संक्रमण से बचाव के लिए हर कोई अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है. आयुर्वेद में बताए गए एक अनोखे नुस्खे का प्रयोग करते हुए इससे कोरोना के संक्रमण से कॉलोनीवासियों का भी बचाव किया जा रहा है. यह पूरा काम गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति के महासचिव राघवेंद्र शुक्ला के मार्गदर्शन में किया जा रहा है.
राजधानी लखनऊ की गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति द्वारा आयुर्वेद के प्रसिद्ध नुस्खे का उपयोग करते हुए लोगों को छोटी-छोटी पोटली बनाकर निशुल्क दी जा रही है. जिससे लोगों को काफी फायदा भी मिल रहा है. आयुर्वेद में बताए गए नुस्खे के अनुसार एक छोटे कपड़े के टुकड़े में कपूर, अजवाइन, लोंग को बांधकर पोटली बनाई जा रही है. इस पोटली को सूंघने से लोगों को संक्रमण से लड़ने में काफी सहायता मिल रही है.
गोमती नगर जनकल्याण महासमिति की महिला प्रभारी नंदिनी मिश्रा ने बताया कि वह छोटे-छोटे कपड़ों को काटकर उसमें कपूर, लोंग, अजवाइन रखकर पोटली बना रही हैं और इसे कॉलोनीवासियों को भेंट कर रही हैं. जो कोरोना के मरीज हैं या जिन्हें वायरल के लक्षण हैं. वह लोग इस पोटली को अपने पास रखते हैं और इसे सूंघकर अपना ऑक्सीजन लेवल भी बढ़ा रहे हैं. इस मिश्रण की बनी पोटली को सूंघने से ऑक्सीजन का स्तर शरीर में बढ़ता है और इससे काफी राहत मिलती है.
महासचिव राघवेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में कर रहे हैं ये काम
इस काम में गोमतीनगर जन कल्याण महासमिति के महासचिव राघवेंद्र शुक्ला का पूरा सहयोग मिल रहा है और उनके मार्गदर्शन में हम लोग यहां काम कर रहे हैं और लोगों की सेवा कर रहे हैं. जिससे कोरोना से लोगों को बचाया जा सके. हम लोग और भी दवाइयां लोगों को उनकी जरूरत के अनुसार भी दे रहे हैं.
500 से अधिक लोगों को दी जा चुकी है ये पोटली
गोमतीनगर जन कल्याण महासमिति ने पिछले तीन-चार दिनों में 500 से अधिक इस प्रकार की छोटी-छोटी पोटली बनाकर लोगों को भेंट की है. इससे लोगों को फायदा भी हो रहा है. कुल मिलाकर कोरोना वायरस संकट काल में यह एक छोटा सा अनोखा प्रयास लोगों को काफी राहत दे रहा है और लोग खुद से भी अपने घरों में इस प्रकार के नुस्खे का प्रयोग करते हुए अपना बचाव कर रहे हैं और कोरोना वायरस से लड़ रहे हैं.ु
स्थानीय युवक ऋतुराज तिवारी ने बताया कि नंदनी मिश्रा की तरफ से उन्हें पोटली दी गई है और इससे इस संक्रमण से लड़ने में मदद मिल रही है. कोरोना मरीजों को अपना ऑक्सीजन लेवल मेंटेन करने में ये पोटली मदद कर रही है और इसकी खुशबू भी ठीक है.
लौंग कपूर और आजवाइन से मिलती है राहत
वैद्य आनंद पांडेय ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लौंग, अजवाइन व कपूर की पोटली बनाकर सूंघने से कुछ हद तक राहत मिलती है. रेस्पिरेटरी सिस्टम जो है उसमें लाभ होता है. इसके सूंघने से जो कफ आदि होता है. वह पिघल कर बाहर निकलता है और इससे लोगों को काफी लाभ होता है. इसके गुणों से बंद नाक और बंद श्वास नली में काफी राहत मिलती है. इसलिए लोग इसका उपयोग करते हैं.
आयुर्वेद में बताया गया है इसे महत्वपूर्ण नुस्खा
आयुर्वेद में इस नुस्खे को काफी महत्वपूर्ण बताया गया है. जो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. वह भी अपना ऑक्सीजन का स्तर इस पोटली से बनाए रख रहे हैं. इससे लोगों को राहत मिल रही है. यही नहीं लोग अब इसे खुद से भी अपने घर मे बना ले रहे हैं.
इसे भी पढे़ं- कोविड की जंग में सीएम योगी ने दिए एक करोड़ रुपये