लखनऊ : अयोध्या भगवान प्रभु श्री राम की जन्मस्थली है. रामनगरी अयोध्या अब डिफेंस उपकरणों का बड़ा हब बनने जा रही है. ब्रिटिश कंपनी ट्रॉफलगर स्क्वायर कैपिटल रामनगरी अयोध्या में डिफेंस उपकरणों के निर्माण के लिए औद्योगिक इकाई लगाने जा रही है. इसके लिए 75 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने को लेकर एमओयू किए गए हैं. प्रत्यक्ष विदेशी निवेश एफडीआई नीति के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में आठ मल्टीनेशनल कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई है. इसके अंतर्गत अयोध्या में ब्रिटिश कंपनी ट्रॉफलगर स्क्वायर कैपिटल ने 75 हजार करोड़ रुपये के निवेश से डिफेंस उत्पादों से संबंधित इंडस्ट्री लगाने का फैसला किया है.
अन्य बड़ी कंपनियों में टाशन इंटरनेशनल, आईजी ग्रुप, इंडो यूरोपियन चेंबर ऑफ स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज, ऑस्टिन कंसलटिंग ग्रुप, कासिस ग्रुप, एबीसी क्लीन टेक और यूनिकॉर्न एनर्जी शामिल हैं. सरकार की औद्योगिक नीतियों से प्रभावित होकर ब्रिटिश कंपनी ने पांच और जर्मनी की यूनिकॉर्न ने दो एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं.
ब्रिटिश कंपनी के अयोध्या में निवेश करने और डिफेंस उत्पादों से संबंधित इकाई स्थापित करने से अयोध्या में बड़े स्तर पर रोजगार दिए जा सकेंगे. इसके अलावा अन्य मल्टीनेशनल कंपनियां उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में निवेश करके अपने इंडस्ट्री लगाने का काम करेंगी. इसके अंतर्गत ट्राफलगर स्कवायर अयोध्या में 75 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इस इंडस्ट्री में होने वाले निवेश से कम से कम 26 हजार नए रोजगार पैदा होंगे. डिफेंस सेक्टर में निवेश डिफेंस कारीडोर के बाहर किया जा रहा है. साथ ही खासबात यह है कि एक जिले में 75 हजार करोड़ का निवेश संभवत: देश के किसी एक जिले में होने वाले सबसे बड़ा निवेश होगा.
सीएम योगी बोले- निवेश निजी क्षेत्र से हो या सरकारी, रोजगार और अर्थव्यवस्था को मिलती है ताकत