लखनऊ: 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इस आयोजन में हजारों लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. ऐसे में यूपी का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. स्वास्थ्य विभाग ने एक हेल्पलाइन नंबर 0522 2622080 जारी किया है. आपातकाल की स्थिति में इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर मदद ली जा सकेगी. वहीं, विभाग द्वारा 12 अस्थायी शिविर भी लगाए गए हैं, जहां 24 घंटे मेडिकल सुविधाएं मिलेंगी.
सीएमओ लखनऊ मनोज अग्रवाल के मुताबिक, अयोध्या समारोह के लिए लगाए जा रहे इन खास मेडिकल शिविरों में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शिविर में डॉक्टरों की ड्यूटी आठ घंटे की शिफ्ट वाइज होगी. सीएमओ ने बताया कि 3 शिविर आलमबाग, कमता और कैसरबाग के बस अड्डों में लगाए जाएंगे. इसके अलावा एक-एक इटौंजा और बीकेटी में लगाया गया है. इटौंजा और बीकेटी का मेडिकल शिविर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा संचालित किए जाएंगे.
सीएमओ के मुताबिक, हरदोई रोड हाईवे पर 3 मेडिकल शिविर बनाए गए हैं, जो मलिहाबाद, रहीमाबाद और काकोरी में लगेंगे. ऐसे ही अयोध्या रोड और सरोजनीनगर सीएचसी द्वारा दो शिविर लगाए जाएंगे. शिविर में डॉक्टर हल्की चोट-मोच और सर्दी बुखार की दवाएं देकर प्राथमिक इलाज उपलब्ध कराएंगे. सीएमओ ने बताया कि सभी शहरी और ग्रामीण सीएचसी को 15 फरवरी तक मेडिकल स्टाफ और दवाओं के स्टॉक के साथ सतर्क रहने के निर्देश जारी किए गए हैं. इतना ही नहीं इस दौरान एक महीने तक डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को छुट्टी नहीं लेने को कहा गया है.
यह भी पढ़े-राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले क्रूज "कटमरैन" पहुंचेगा अयोध्या