लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जल्द ही अयोध्या तीर्थ विकास परिषद का गठन करेगी. राम मंदिर ट्रस्ट के बाद अयोध्या तीर्थ विकास परिषद का गठन जल्द किया जाएगा. पांच सदस्यीय अयोध्या तीर्थ विकास परिषद के अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे.
अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने राम मंदिर ट्रस्ट का गठन किया है. वहीं अब अयोध्या के संपूर्ण विकास के लिए उत्तर प्रदेश सरकार तीर्थ विकास परिषद का गठन करेगी. योगी सरकार इससे पहले मथुरा वृंदावन के विकास के लिए ब्रज तीर्थ विकास बोर्ड का गठन कर चुकी है.
इसे भी पढ़ें:- गोरखपुर में लगा सीएम योगी का जनता दरबार, सुनी लोगों की समस्याएं
अयोध्या के लिए 300 करोड़ से अधिक खर्च करने की तैयारी
- 11 फरवरी को योगी सरकार तीर्थ विकास परिषद के प्रस्ताव को कैबिनेट में रखेगी.
- राम मंदिर के साथ अयोध्या को दो साल में विकसित करने का योगी सरकार का प्लान है.
- अयोध्या को नया और स्मार्ट बनाने के लिए पूरी रणनीति तैयार की गई है.
- स्मार्ट अयोध्या के विकास को लेकर सरकार 300 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च करने की तैयारी में है.
- अयोध्या तीर्थ विकास परिषद राज्य और केंद्र के साथ मिलकर अयोध्या के विकास की कहानी लिखेगा.