लखनऊ: राजधानी लखनऊ में बहन के साथ छेड़छाड़ करने पर भाइयों ने युवक पर कुल्हाड़ी से कई वार कर घायल कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए सीएचसी ले गई, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने के कारण ट्रामा रेफर कर दिया. ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस ने आरोपी दोनों भाइयों को गिरफ्तार भी कर लिया है. घटना मोहनलालगंज थाना क्षेत्र स्थित भवानी खेड़ा गांव की है.
आरोप है कि शराब के नशे में धुत होकर मृतक 32 वर्षीय मुस्ताक गुड्डू व गोलू की बहन के साथ छेड़खानी कर रहा था, जिसका गुड्डू ने विरोध किया तो दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान गुड्डू ने मुस्ताक पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे वह गंभी रूप से घायल हो गया. ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मोहनलालगंज इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला ने बताया कि भवानी खेड़ा गांव में नशे में धुत होकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें भवानी खेड़ा निवासी मुस्ताक की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक के परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों समेत एक महिला को गिरफ्तार किया गया है.