लखनऊ: बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अवसर पर डीपीओ सुधाकर शरण पांडे ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी. पाण्डे ने कहा कि हमें इस बात को समझना बेहद जरूरी है कि एक परिवार के लिए जितने बेटे जरूरी है उतनी ही बेटियां भी जरूरी हैं. उन्होने आगे कहा कि बेटियों से ही समाज का निर्माण होना है और वह समाज का एक मजबूत हिस्सा हैं.
कार्यक्रम में आशा ज्योति केंद्र की अध्यक्ष अर्चना सिंह ने बच्चों को 181 नंबर की महत्ता, बच्चों को चाइल्ड लाइन की जानकारी देते हुए बाल अधिकार के बारे में बताया. अर्चना सिंह ने बच्चों को बताया कि यदि किसी भी बच्चे को अपने घर या स्कूल से संबंधित किसी भी तरह की परेशानी हो तो 181 नंबर पर कॉल कर अपनी परेशानी का हल पा सकते हैं.