लखनऊ: स्तन कैंसर को लेकर महिलाओं को जागरूक करने के लिए समय-समय पर संस्थाएं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करती हैं. इसी कड़ी में परिवर्तन स्कूल, राज नगर एक्सटेंशन में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए नारी दिवस से संबंधित ऑनलाइन और ऑफलाइन कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें छात्रों की माताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
महिलाएं रहें जागरूक
कार्यक्रम का शुरुआत में स्कूल की चेयरपर्सन वीनू चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि नारी दिवस पर महिलाओं को जागरूक रहने के लिए कहा और नारी की महत्वता को दर्शाते हुए भाषण दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना पड़ेगा. सही समय पर हो रही दिक्कतों का इलाज कराएं. इसके बाद डॉ. गीता कदयाप्रथ हेड सर्जन ऑन्कोलॉजी और डॉ. स्मृति नेहा हेड ऑफ फिजियोथेरेपी और रिहेबिलिटेशन, मैक्स हॉस्पिटल के द्वारा नारी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्तन कैंसर से बचने के उपाय और इसके कारणों पर सुझाव दिए गए.
उन्होंने महिलाओं के मन में छिपे डर को बड़ी ही सहजता के साथ दूर किया और उसके निवारणों पर भी अपने विचार प्रस्तुत किए. उन्होंने बताया कि महिलाएं स्वयं अपना निरीक्षण किस तरह कर सकती हैं और समय से पूर्व इस बीमारी से इस तरह बच सकती हैं. यह कार्यशाला महिलाओं के लिए बहुत ही ज्ञानवर्धक रही. इसके बाद विद्यालय की हिंदी गुरु मां द्वारा नारी दिवस पर एक कविता सुनाई गई, जिसका शीर्षक था 'मैं बदल रही हूं'. कार्यक्रम के आखिरी में विद्यालय की प्रिंसिपल संगीता शर्मा ने डॉ. स्मृति नेहा और डॉ. गीता कादयाप्रथ का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को समाप्त किया गया.