लखनऊ: हर साल 16 जुलाई को विश्व सांप दिवस के रूप में मनाया जाता है. सपेरे सांप के दांत तोड़कर और उन्हें किसी न किसी तरह से नुकसान पहुंचा कर अपना जीवन यापन करते हैं. इस सिलसिले में अब कुछ 'मॉडर्न सपेरे' भी आ गए हैं. जो सांपों को किसी तरह नुकसान नहीं पहुंचाते, बल्कि उनकी रक्षा कर उनको किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंचाते हैं.
सांप पर्यावरण के लिए जरूरी क्यों
- सांपों के विशेषज्ञ कहते हैं कि सांपों के दांत तोड़कर जहर को निकाल दिया जाता है.
- सपेरों से सांपों को बचाना जरूरी है, इनसे पर्यावरण को काफी नुकसान होता है.
- सांप रेस्क्यूवर कहती हैं कि सांप रेस्क्यू करना हमारे पर्यावरण के लिए जरूरी है.
- सांप हमारे खाद्य श्रृंखला के लिए एक जरूरी जीव है.
- सांप उन छोटे-मोटे जीवों को खाकर खत्म करते हैं, जिनसे इंसानों में बीमारियों का खतरा बढ़ता है.
- कई ऐसी दवाइयां सांपों के जहर से बनती हैं, जिनसे बीमारियों का इलाज किया जाता है.
- यदि सांप ही खत्म होते जाएंगे तो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कहीं न कहीं इसका परिणाम इंसानों को भी भुगतना पड़ेगा.