लखनऊ: यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी व अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की गई. 296 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य में 220 किलोमीटर तक मिट्टी डालने का कार्य कर लिया गया है.
शनिवार को लोक भवन में हुई इस बैठक में यूपीडा के वरिष्ठ अधिकारियों एवं निर्माण करने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ सभी पीआईयू एवं राइट्स इंडिया लिमिटेड के अधिकृत प्रतिनिधि भी मौजूद थे.
प्रगति पर है कार्य
बैठक में जानकारी दी गई कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्यों में अब तक 8.10% कार्य पूर्ण कर लिया गया है. एक्सप्रेस-वे के 220 किलोमीटर लंबाई में मिट्टी डालने का कार्य प्रगति पर है. जिसमें 112 किलोमीटर मिट्टी का कार्य पूर्ण हो चुका है. एक्सप्रेस-वे पर 38% मिट्टी का कार्य पूर्ण कर लिया गया है.
कार्य में लाएं तेजी
अवनीश कुमार अवस्थी ने निर्देश दिए कि स्ट्रक्चर्स के कार्य को तीव्र गति से पूर्ण किया जाए. एक्सप्रेस-वे के यमुना नदी के पुल का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. अवस्थी ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से संबंधित सभी आरओबी, फ्लाईओवर की डिजाइन के स्वीकृति विषयक प्रक्रिया को तीव्र गति से बढ़ाया जाए.
प्रवासी मजदूरों को दिया जा रहा काम
इसके साथ ही बैठक में प्रवासी श्रमिकों की संख्या को लेकर चर्चा हुई. यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा है कि एक्सप्रेस-वे के कामों में प्रवासी श्रमिकों को बड़े पैमाने पर रोजगार दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का 8.10 प्रतिशत काम पूरा हो गया है. माह के अंत तक एक्सप्रेस-वे का काम 10 फीसदी पूरा कर लिया जाएगा.
मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने ज्यादा से ज्यादा प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने के लिए निर्माणकर्ता कंपनियों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया. इस बैठक में यह भी कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए. सभी कंपनियां कार्य की गुणवत्ता को बनाए रखें.
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे चित्रकूट जिले में भरतकूप के पास से प्रारंभ होकर बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया होते हुए आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-91 (इटावा-बेवर मार्ग) से लगभग 16 किलोमीटर पूर्व कुदरैल गांव के पास समाप्त होगा. इस एक्सप्रेस-वे की लंबाई 296.07 किलोमीटर है. इसका निर्माण छह पैकेजों में किया जा रहा है. यह एक्सप्रेस-वे चार लेन चौड़ा (छह लेन में विस्तारणीय) होगा.