लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मंगलवार को अनुमान बारिश 7.1 के सापेक्ष 1.3 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई, जो सामान्य से 85% कम है. उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय होने के कारण 20 जुलाई से लेकर अब तक बारिश का सिलसिला चल रहा है. इस दौरान उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में कहीं मध्यम, कहीं भारी तो कहीं ज्यादा बारिश देखने को मिली. पिछले 2 वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष 1 जून से लेकर 9 अगस्त तक कम बारिश हुई है. प्रदेश में अभी तक सामान्य बारिश से 41% कम बारिश हुई है.
इन जिलों में हुई बारिश: मंगलवार को उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले में सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई. यहां 27.5 मिलीमीटर बारिश हुई. इसके अलावा अयोध्या में 10.7 मिलीमीटर, बांदा में 5.8, बलिया में 2.2, चित्रकूट में 17.5, सिद्धार्थनगर में 7.4 ,प्रतापगढ़ में 2.4, रायबरेली में 1.5, संत कबीर नगर में 9, सुल्तानपुर में 2, बदायूं में 2, हमीरपुर में 2.2, झांसी में 2.4, ललितपुर में 1, महोबा में 3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.
प्रमुख शहरों के तापमान
राजधानी लखनऊ में मंगलवार को बादलों की आवाजाही के साथ दिन में कई बार तेज धूप निकली. मौसम में नमी होने और तेज धूप निकलने से उमस भरी गर्मी का दंश राजधानी वासियों को झेलना पड़ा. लखनऊ में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी लखनऊ में आंशिक रूप से बादलों की आवाजाही रहेगी. दिन में तेज धूप खिलेगी. अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
इसे भी पढ़े-Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka: जानें आज क्या है सोने-चांदी का भाव
कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है वहीं अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत