लखनऊ: वीरांगना अवंतीबाई महिला अस्पताल में बुधवार को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम निरीक्षण के लिए पहुंची. यहां उन्होंने अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिलाओं से उनका हालचाल पूछा. साथ ही अस्पताल में प्रसूताओं की अच्छी तरह से देखरेख की जा रही है या नहीं, इसके बारें में भी जानकारी ली. अवंतीबाई अस्पताल की सीएमएस डॉ सुधा वर्मा ने महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम को अस्पताल के बारे में बताया.
अध्यक्ष विमला बाथम ने बताया कि अस्पताल में साफ सफाई देखने को मिला. बाथरूम भी साफ थे और सभी वार्ड साफ सुथरे दिखे. इमरजेंसी में भी सफाई देखने को मिली. उन्होंने यह भी कहा कि ज्यादातर ऐसा होता है कि सरकारी अस्पताल में व्यक्ति आने से कतराते हैं, क्योंकि अमूमन सरकारी अस्पताल में साफ सफाई नहीं होती है. लेकिन अस्पताल में साफ-सफाई देखकर अच्छा लगा. अस्पताल में अगर सफाई नहीं होगी तो मरीज और बीमार पड़ेंगे, इसलिए हाइजीन मेंटेन रखना जरूरी है. अस्पताल में साफ सफाई रोजाना सही तरीके से होनी चाहिए.
उन्होंने बताया कि खाने की मात्रा थोड़ा कम था. इसलिए सीएमएस से कहा है अधिक मात्रा में खाना बनवाएं, ताकि सभी को भोजन मिले. ऐसा न हो खाने की मात्रा कम होने की वजह से बचा-बचाकर मरीजों को खाना देना पड़े.
इसे भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने पंचायत चुनाव में जिलाध्यक्षों से ली हार की रिपोर्ट