ETV Bharat / state

अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची महिला आयोग की अध्यक्ष, खाना कम देख बिफरी - avantibai-womens-hospital-was-inspected-by-chairperson-of-womens-commission-vimala-batham-in-lucknow

बुधवार को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने लखनऊ के वीरांगना अवंतीबाई महिला अस्पताल का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिलाओं से उनका हाल-चाल पूछा. साथ ही अस्पताल में प्रसूताओं की अच्छी तरह से देखरेख की जा रही है या नहीं, इसके बारें में भी जानकारी ली.

अवंतीबाई महिला अस्पताल का महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने किया निरीक्षण
अवंतीबाई महिला अस्पताल का महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने किया निरीक्षण
author img

By

Published : Jul 7, 2021, 6:26 PM IST

Updated : Jul 7, 2021, 6:55 PM IST

लखनऊ: वीरांगना अवंतीबाई महिला अस्पताल में बुधवार को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम निरीक्षण के लिए पहुंची. यहां उन्होंने अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिलाओं से उनका हालचाल पूछा. साथ ही अस्पताल में प्रसूताओं की अच्छी तरह से देखरेख की जा रही है या नहीं, इसके बारें में भी जानकारी ली. अवंतीबाई अस्पताल की सीएमएस डॉ सुधा वर्मा ने महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम को अस्पताल के बारे में बताया.

अध्यक्ष विमला बाथम ने बताया कि अस्पताल में साफ सफाई देखने को मिला. बाथरूम भी साफ थे और सभी वार्ड साफ सुथरे दिखे. इमरजेंसी में भी सफाई देखने को मिली. उन्होंने यह भी कहा कि ज्यादातर ऐसा होता है कि सरकारी अस्पताल में व्यक्ति आने से कतराते हैं, क्योंकि अमूमन सरकारी अस्पताल में साफ सफाई नहीं होती है. लेकिन अस्पताल में साफ-सफाई देखकर अच्छा लगा. अस्पताल में अगर सफाई नहीं होगी तो मरीज और बीमार पड़ेंगे, इसलिए हाइजीन मेंटेन रखना जरूरी है. अस्पताल में साफ सफाई रोजाना सही तरीके से होनी चाहिए.

महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने पूरे अस्पताल परिसर का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने प्रसूताओं को दिए जा रहे खाने की गुणवत्ता देखी. खाने में गर्भवती महिलाओं को दाल, चावल, रोटी और सब्जी दिया जा रहा है. आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने दाई से कहकर कटोरी में दाल निकलवाकर देखा. उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं के लिए पौष्टिक आहार बहुत ज्यादा जरूरी है. अगर उन्हें एक अच्छी डाइट नहीं मिलेगी तो उनका होने वाला बच्चा भी कमजोर होगा. इसके लिए अस्पताल प्रशासन को ध्यान देना होगा कि गर्भवती महिलाओं को अच्छा और पौष्टिक आहार दिया जाए. खाने में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि अस्पताल में दिए जा रहे खाने की गुणवत्ता अच्छी है.

उन्होंने बताया कि खाने की मात्रा थोड़ा कम था. इसलिए सीएमएस से कहा है अधिक मात्रा में खाना बनवाएं, ताकि सभी को भोजन मिले. ऐसा न हो खाने की मात्रा कम होने की वजह से बचा-बचाकर मरीजों को खाना देना पड़े.

इसे भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने पंचायत चुनाव में जिलाध्यक्षों से ली हार की रिपोर्ट

लखनऊ: वीरांगना अवंतीबाई महिला अस्पताल में बुधवार को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम निरीक्षण के लिए पहुंची. यहां उन्होंने अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिलाओं से उनका हालचाल पूछा. साथ ही अस्पताल में प्रसूताओं की अच्छी तरह से देखरेख की जा रही है या नहीं, इसके बारें में भी जानकारी ली. अवंतीबाई अस्पताल की सीएमएस डॉ सुधा वर्मा ने महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम को अस्पताल के बारे में बताया.

अध्यक्ष विमला बाथम ने बताया कि अस्पताल में साफ सफाई देखने को मिला. बाथरूम भी साफ थे और सभी वार्ड साफ सुथरे दिखे. इमरजेंसी में भी सफाई देखने को मिली. उन्होंने यह भी कहा कि ज्यादातर ऐसा होता है कि सरकारी अस्पताल में व्यक्ति आने से कतराते हैं, क्योंकि अमूमन सरकारी अस्पताल में साफ सफाई नहीं होती है. लेकिन अस्पताल में साफ-सफाई देखकर अच्छा लगा. अस्पताल में अगर सफाई नहीं होगी तो मरीज और बीमार पड़ेंगे, इसलिए हाइजीन मेंटेन रखना जरूरी है. अस्पताल में साफ सफाई रोजाना सही तरीके से होनी चाहिए.

महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने पूरे अस्पताल परिसर का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने प्रसूताओं को दिए जा रहे खाने की गुणवत्ता देखी. खाने में गर्भवती महिलाओं को दाल, चावल, रोटी और सब्जी दिया जा रहा है. आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने दाई से कहकर कटोरी में दाल निकलवाकर देखा. उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं के लिए पौष्टिक आहार बहुत ज्यादा जरूरी है. अगर उन्हें एक अच्छी डाइट नहीं मिलेगी तो उनका होने वाला बच्चा भी कमजोर होगा. इसके लिए अस्पताल प्रशासन को ध्यान देना होगा कि गर्भवती महिलाओं को अच्छा और पौष्टिक आहार दिया जाए. खाने में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि अस्पताल में दिए जा रहे खाने की गुणवत्ता अच्छी है.

उन्होंने बताया कि खाने की मात्रा थोड़ा कम था. इसलिए सीएमएस से कहा है अधिक मात्रा में खाना बनवाएं, ताकि सभी को भोजन मिले. ऐसा न हो खाने की मात्रा कम होने की वजह से बचा-बचाकर मरीजों को खाना देना पड़े.

इसे भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने पंचायत चुनाव में जिलाध्यक्षों से ली हार की रिपोर्ट

Last Updated : Jul 7, 2021, 6:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.