लखनऊ : हाईकोर्ट की लखनऊ के अवध बार एसोसिएशन ने जसवंत सिंह कमीशन की रिपेार्ट के आधार पर लखनऊ बेंच का क्षेत्राधिकार बढ़ाने की मांग की है. उक्त रिपेार्ट में बरेली व मुरादाबाद मंडल को लखनऊ खंडपीठ से जोड़ने की संस्तुति की गई थी. इसके साथ ही राजधानी से नजदीकी के आधार पर कानपुर, बस्ती, आजमगढ़ व गेारखपुर मंडल को भी लखनऊ से जोड़ने की मांग की गई है.
उल्लेखनीय है कि लखनऊ के वकीलों की यह काफी समय से चली आ रही मांग है. इसके समर्थन में यहां के वकील जब तब न्यायिक कार्य से विरत रहकर सरकार पर दबाव बनाने का प्रयास करते रहे हैं. हाल ही में मीडिया में केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू के हवाले से छपी खबर का संज्ञान लेकर अवध बार एसेासिएशन ने अपनी मांग को फिर से धार देना प्रारम्भ कर दिया है. इसी क्रम में अध्यक्ष राकेश चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार को बार की आपातकालीन बैठक हुई.
इसे भी पढ़ें- 24 नवंबर को कानपुर आएंगे राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम
महामंत्री अमरेंद्र नाथ त्रिपाठी ने बताया कि तय हुआ है कि अपनी मांगों के समर्थन में वरिष्ठ अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल स्थानायी सांसद व केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू से शीघ्र ही मिलेगा. प्रतिनिधिमंडल मांग रखेगा कि लखनऊ खंडपीठ की क्षमता और राजधानी से तमाम जनपदों की निकटता को ध्यान में रखते हुए आगरा की पीठ बनाने से पहले यहां का क्षेत्राधिकार बढ़ाने का काम किया जाना चाहिए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप