लखनऊः राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र में रविवार शाम करीब 5 बजे उतरटिया-मानकनगर रेलवे ट्रैक पर ऑटो ड्राइवर ने रेलवे ट्रैक पर खुदकुशी कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के बाद मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी. मौके से फिलहाल किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- यूपी कोरोना अपडेट: रविवार को मिले 8,100 पॉजिटिव मरीज
जानकारी के मुताबिक, पीजीआई थाना क्षेत्र के सेनानी बिहार कालोनी में अर्पित तिवारी उर्फ धीरू 24 वर्ष पत्नी प्रियंका तिवारी, छोटा भाई हिमांशु तिवारी और पिता प्रमोद तिवारी के साथ किराए पर रहता था. मूल रूप से ग्राम बहादुर पुर, थाना मछरेहटा, जनपद सीतापुर का रहने वाला था. मृतक अर्पित उर्फ धीरू ऑटो चालक था. मृतक के पिता प्रमोद तिवारी ने बताया कि अर्पित का एक वर्ष पहले विवाह हुआ था. साथी ऑटो रिक्शा चालकों ने बताया कि मृतक काफी तनाव में रहता था. इंस्पेक्टर पीजीआई धर्मपाल सिंह ने बताया कि किसी पक्ष ने अभी तक कोई शिकायत नहीं की है. विधिक कार्रवाई की जा रही है.