लखनऊ: राजधानी में पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है, इसके बावजूद दबंगों के हौसले बुलंद हैं. ऐसा ही एक मामला तालकटोरा इलाके के राजाजीपुरम क्षेत्र में सोमवार रात देखने को मिला. राजाजीपुरम ई-ब्लॉक में देर रात कुछ लोगों ने बीजेपी पार्षद शिवपाल सांवरिया पर जानलेवा हमला कर दिया.
पार्षद रात में घर जा रहे थे. इसी बीच अचानक ई-ब्लॉक में एक कांप्लेक्स के बेसमेंट में उन्होंने खनन होते देखा. विरोध करने पर वहां मौजूद लोगों ने पार्षद पर हमला बोलकर घायल कर दिया. जिसके बाद कई वार्ड के पार्षद थाना तालकटोरा पहुंचे. शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने देर रात आरोपी को पकड़ लिया है.
पार्षद शिवपाल सांवरिया के मुताबिक, देर रात घर लौटते वक्त ई-ब्लॉक सब्जी मंडी के पास जेसीबी से खुदाई चल रही थी. जब इसका विरोध किया तो कुछ लोगों ने हमला बोल दिया. आरोपित की शिनाख्त विजय कुमार निगम व उसके साथियों के रूप में हुई है. मामले की जानकारी पाकर थाना तालकटोरा पहुंचे पार्षदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.
पार्षद के साथ मारपीट व हमला करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में आरोपी अपने आप को रसूख वाला बता रहा है. वीडियो में वह पार्षद को गालियां भी दे रहा है.