ETV Bharat / bharat

ओवैसी के काफिले पर हमला, लोकसभा में भी गूंजा मुद्दा

असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमला हुआ है, जिसमें वह बाल-बाल बच गए. उन्होंने ट्वीट कर अपनी सलामती की जानकारी दी. इस मामले में पुलिस का कहना है कि एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है.

असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमला
असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमला
author img

By

Published : Feb 3, 2022, 6:13 PM IST

Updated : Feb 4, 2022, 12:36 PM IST

हापुड़: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर मेरठ के किठौड से लौटते समय छिजारसी टोल गेट पर हमला हुआ है. उन्होंने ट्वीट कर अपनी सलामती की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाई गईं. 4 राउंड फायर हुए. गोली चलाने वाले 3-4 लोग बाइक पर सवार थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए. मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गया. हम सब महफूज हैं. अभी पुलिस सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है.

ओवैसी पर हमले का सीसीटीवी फुटेज.

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के सांसद इम्तियाज जलील ने अपनी पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की कार पर उत्तर प्रदेश में कथित तौर पर गोलीबारी किए जाने का विषय गुरुवार को लोकसभा में उठाया. उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. जलील ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा 'ओवैसी साहब की कार पर गोलीबारी की गई है. इससे पहले उनके आवास पर हमला किया गया था. वह सुरक्षित हैं. हमारे राजनीतिक और वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन इस तरह की हरकत ठीक नहीं है, जो भी दोषी हैं उन पर कार्रवाई होनी चाहिए'.

असदुद्दीन ओवैसी.
  • कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियाँ चलाई गयी। 4 राउंड फ़ायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहाँ से निकल गया। हम सब महफ़ूज़ हैं। अलहमदु’लिलाह। pic.twitter.com/Q55qJbYRih

    — Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) February 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस संबंध में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि ओवैसी पर हमला करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस संबंध में अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं. मौके पर मौजूद वीडियो फुटेज निकालकर 2 लोगों द्वारा फायरिंग का वीडियो मिला था, जिस पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. उस शख्स का नाम सचिन है और वह गौतमबुद्ध नगर के बादलपुर थाना का रहने वाला है. पुलिस टीम ने उसके पास से एक अवैध पिस्टल भी बरामद की है. आरोपी से पूछताछ चल रही है, अभी सूचना एकत्र की जा रही है. इस घटना में कितने लोग शामिल थे शीघ्र इस केस का पर्दाफाश करेंगे कि आखिरकार घटना के पीछे क्या कारण था. मौके पर आईजी मेरठ मौजूद हैं.

हापुड़: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर मेरठ के किठौड से लौटते समय छिजारसी टोल गेट पर हमला हुआ है. उन्होंने ट्वीट कर अपनी सलामती की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाई गईं. 4 राउंड फायर हुए. गोली चलाने वाले 3-4 लोग बाइक पर सवार थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए. मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गया. हम सब महफूज हैं. अभी पुलिस सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है.

ओवैसी पर हमले का सीसीटीवी फुटेज.

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के सांसद इम्तियाज जलील ने अपनी पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की कार पर उत्तर प्रदेश में कथित तौर पर गोलीबारी किए जाने का विषय गुरुवार को लोकसभा में उठाया. उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. जलील ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा 'ओवैसी साहब की कार पर गोलीबारी की गई है. इससे पहले उनके आवास पर हमला किया गया था. वह सुरक्षित हैं. हमारे राजनीतिक और वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन इस तरह की हरकत ठीक नहीं है, जो भी दोषी हैं उन पर कार्रवाई होनी चाहिए'.

असदुद्दीन ओवैसी.
  • कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियाँ चलाई गयी। 4 राउंड फ़ायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहाँ से निकल गया। हम सब महफ़ूज़ हैं। अलहमदु’लिलाह। pic.twitter.com/Q55qJbYRih

    — Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) February 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस संबंध में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि ओवैसी पर हमला करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस संबंध में अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं. मौके पर मौजूद वीडियो फुटेज निकालकर 2 लोगों द्वारा फायरिंग का वीडियो मिला था, जिस पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. उस शख्स का नाम सचिन है और वह गौतमबुद्ध नगर के बादलपुर थाना का रहने वाला है. पुलिस टीम ने उसके पास से एक अवैध पिस्टल भी बरामद की है. आरोपी से पूछताछ चल रही है, अभी सूचना एकत्र की जा रही है. इस घटना में कितने लोग शामिल थे शीघ्र इस केस का पर्दाफाश करेंगे कि आखिरकार घटना के पीछे क्या कारण था. मौके पर आईजी मेरठ मौजूद हैं.

Last Updated : Feb 4, 2022, 12:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.