ETV Bharat / state

लखनऊ में गोवंश पर धारदार हथियार से हमला - lucknow police

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक युवक ने गाय पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इससे दो समुदायों के बीच काफी तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को शांत कराया.

गाय पर हमला
गाय पर हमला
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 10:11 AM IST

लखनऊ: कोतवाली क्षेत्र मलिहाबाद के रहिमाबाद चौकी में सहिजना गांव में एक युवक ने बेसहारा गाय पर हमला कर दिया. इससे दो समुदायों के बीच मामला तूल पकड़ने लगा. जानकारी पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया.

रहीमाबाद चौकी के सहिजना गांव में अरमान ने गांव के किनारे खेत में घास चर रही गाय पर पीछे से धारदार कुल्हाड़ी से जोरदार हमला कर दिया. इससे गाय को काफी गहरी गम्भीर चोट पहुंची. गाय के शरीर में घाव देखकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान और स्थानीय पुलिस को .

मौके पर पहुंचे मलिहाबाद क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह और रहिमाबाद चौकी इंचार्ज द्वारिका प्रसाद प्रजापति, उपनिरीक्षक राजमणि पाल पुलिस बल के साथ सहिजना गांव पहुंचे. यहां उन्होंने ग्रामीणों को काफी समझाया, तब जाकर गांव वाले शांत हुए.

गाय पर हमला करने वाले युवक की पुलिस ने काफी तलाश की, लेकिन युवक घर से फरार हो गया था. पुलिस ने गाय को उपचार के लिए नजदीकी गोशाला भेजवाया, जहां उसका उपचार चल रहा है. बाद में आरोपी को हिरासत में भी ले लिया गया.

क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह ने फोन पर बताया कि मामले को संज्ञान में लिया गया है. कुल्हाड़ी से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई में पुलिस जुट गई है.

लखनऊ: कोतवाली क्षेत्र मलिहाबाद के रहिमाबाद चौकी में सहिजना गांव में एक युवक ने बेसहारा गाय पर हमला कर दिया. इससे दो समुदायों के बीच मामला तूल पकड़ने लगा. जानकारी पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया.

रहीमाबाद चौकी के सहिजना गांव में अरमान ने गांव के किनारे खेत में घास चर रही गाय पर पीछे से धारदार कुल्हाड़ी से जोरदार हमला कर दिया. इससे गाय को काफी गहरी गम्भीर चोट पहुंची. गाय के शरीर में घाव देखकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान और स्थानीय पुलिस को .

मौके पर पहुंचे मलिहाबाद क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह और रहिमाबाद चौकी इंचार्ज द्वारिका प्रसाद प्रजापति, उपनिरीक्षक राजमणि पाल पुलिस बल के साथ सहिजना गांव पहुंचे. यहां उन्होंने ग्रामीणों को काफी समझाया, तब जाकर गांव वाले शांत हुए.

गाय पर हमला करने वाले युवक की पुलिस ने काफी तलाश की, लेकिन युवक घर से फरार हो गया था. पुलिस ने गाय को उपचार के लिए नजदीकी गोशाला भेजवाया, जहां उसका उपचार चल रहा है. बाद में आरोपी को हिरासत में भी ले लिया गया.

क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह ने फोन पर बताया कि मामले को संज्ञान में लिया गया है. कुल्हाड़ी से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई में पुलिस जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.