लखनऊः राजधानी के गुडंबा थाना क्षेत्र में एटीएस (एंटी टेरेरिस्ट स्कॉट) की टीम ने छापा मारा. एटीएस टीम ने शनिवार शाम को आरडी अपार्टमेंट पर अवैध तरीके से चल रहे कॉल सेंटर पर छापेमारी कर सिम बॉक्स सहित कुछ उपकरण बरामद किए हैं. बरामद सामान की जांच के लिए एटीस टीम आर्डी अपार्टमेंट से रवाना हो गई.
पुलिस विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, एटीएस टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही आरडी अपार्टमेंट में अवैध तरीके से कॉल सेंटर चलाने वाले लोग फरार हो गए. यहां पर विदेशों से ऑनलाइन पैसों का लेन-देन होता था. हालांकि, एटीएस की इस कार्रवाई में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
ये भी पढ़ेंः High Court का फैसला, एससी एसटी एक्ट के अपराध में दाखिल हो सकती है अग्रिम जमानत