लखनऊ: यूपी के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने मंगलवार को इन्दिरा नगर स्थित कृषि सहकारी प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ के सेमीनार कक्ष का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोबाइल एटीएम वैन के माध्यम से पैसों के लेन-देन में आसानी हो रही है. यूपी कोऑपरेटिव बैंक की एटीएम वैन द्वारा ग्राहकों को बेहतर सुविधायें देने का काम किया जा रहा है. सहकारिता विभाग द्वारा किसानों के उत्थान के लिए निरन्तर कार्य किया जा रहा है. यूपी कोऑपरेटिव बैंक और जिला सहकारी बैंकों में डिजिटल बैंकिंग को ध्यान में रखते हुए बेहतर व्यवस्थाएं की जा रही है. सहकारी बैंकों द्वारा ग्राहकों को बेहतर सुविधायें प्रदान की जा रही है.
सेमीनार कक्ष का किया उद्घाटन
सहकारिता मंत्री ने मंगलवार को इन्दिरा नगर स्थित कृषि सहकारी प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ के सेमीनार कक्ष का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 06 मोबाइल एटीएम वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. इसके साथ ही डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए माइक्रों एटीएम, नेट बैंकिंग और ग्रीवानस पोर्टल का शुभारम्भ किया. उन्होंने कहा कि नवीनतम तकनीक पर आधारित सुविधायें उपलब्ध हो जाने से कृषि सहकारी प्रशिक्षण संस्थान द्वारा त्रिस्तरीय सहकारी ढांचे के कर्मियों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से प्रशिक्षण प्रदान किया जा सकेगा. प्रशिक्षण बेहतर ढंग से प्राप्त होने पर विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन सही ढंग से किया जा सकेगा. योजनाओं का क्रियान्वयन सही ढंग से होने पर पात्र लाभार्थियों को अवश्य लाभ मिलेगा.
इसे भी पढ़ें-सहकारिता मंत्री ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां
किसानों को दी जा रही है बेहतर सुविधा
यूपी कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के चेयरमैन तेजबीर सिंह ने कहा कि यूपी कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड और जिला सहकारी बैंकों का निरन्तर सुधार हो रहा है. साथ ही यूपी कोऑपरेटिव का नाम और रौशन होगा. सहकारी बैंकों के माध्यम से किसानों को बेहतर सुविधा प्रदान की जा रही है. प्रमुख सचिव सहकारिता ने कहा कि प्रदेश में प्रारम्भ कृषि ऋण सहकारी समितियों की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए उन्हें 7414 माइक्रो एटीएम उपलब्ध कराए गए हैं. जिसमें बिजनेस करस्पॉन्डेन्ट की नियुक्ति की गई है. जो विभिन्न बैंकिंग सुविधायें उपलब्ध कराने के साथ-साथ पैक्स की वित्तीय स्थिति में सुधार के लिए सहायक होंगे. इस अवसर पर प्रमुख सचिव, सहकारिता ने बताया कि नेट बैंकिंग और ग्रीवान्स पोर्टल प्रारम्भ होने से सहकारी बैंकों का ग्राहक आधार बढ़ेगा. नाबार्ड के सीजीएम डीएस चौहान ने कहा कि नाबार्ड द्वारा यूपी कोऑपरेटिव बैंक का सहयोग निरन्तर किया जाएगा.