लखनऊ : लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व सांसद अतीक अहमद को प्रदेश की जेल से हटाकर गुजरात की जेल में शिफ्ट करने का आदेश दिया था, लेकिन एक हफ्ता से ज्यादा समय गुजर जाने के बाद भी अतीक अहमद को गुजरात जेल में शिफ्ट नहीं किया गया है. इसपर एडीजी चन्द्र प्रकाश का कहना है कि गुजरात सरकार की तरफ से पत्र मिलते ही उसे गुजरात की जेल में शिफ्ट किया जाएगा.
लखनऊ के व्यापारी ने दर्ज कराया था मुकदमा
- लखनऊ में आलमबाग के व्यापारी ने कृष्णा नगर थाने में अतीक अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था.
- व्यापारी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि लखनऊ से उसका अपहरण किया गया और जेल में ले जाकर पूरी तरह से मारा पीटा गया है.
- इसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश देते हुए 23 अप्रैल को उसे यूपी जेल से हटाने के आदेश जारी किए थे.
'सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन करते हुए गुजरात सरकार और संबधित अधिकारियों को पत्र भेजा जा चुका है. बाहुबली अतीक अहमद को गुजरात में किस जेल में शिफ्ट करना है इसकी जानकारी आते ही उसे गुजरात की जेल में शिफ्ट कर दिया जाएगा'.
चंद्र प्रकाश, एडीजी