ETV Bharat / state

‘अटल रन’ में दौड़ा लखनऊ, प्रतीक्षा और प्रीति रहीं अव्वल, पांच हजार लोगों ने लगाई दौड़ - इस्लाम ने जीता स्वर्ण पदक

लखनऊ में पांच हजार लोगों ने अटल रन (Atal Run Race in Lucknow) में दौड़ लगाई. इस दौड़ में प्रतीक्षा और प्रीति ने टॉप किया. बालकों की पांच किमी दौड़ में शाहरुख ने पहला स्थान प्राप्त किया.

Etv Bharat
लखनऊ में अटल रन
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 10, 2023, 9:21 PM IST

लखनऊ: हर उम्र के बच्चे, बूढ़े और जवानों ने अटल रन में दौड़ लगाई. दो लाख रुपये की नकद इनामी यह दौड़ 1090 चौराहे से शुरू हुई. इस क्रॉसकंट्री दौड़ में करीब पांच हजार लोगों ने हिस्सा लिया. महिलाओं की आठ किलोमीटर दौड़ में स्पोर्ट्स हॉस्टल की प्रतीक्षा यादव ने पहला स्थान हासिल किया. वहीं, आठ किलोमीटर की पुरुषों की दौड़ में इस्लाम अली अव्वल रहे. जूनियर बालकों में यूथ एशियाई चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता स्पोर्ट्स कॉलेज के शाहरुख खान ने पहला स्थान हासिल किया. जूनियर महिलाओं में प्रीति चैंपियन बनीं. पुरस्कार वितरण महापौर सुषमा खर्कवाल ने किया.

सुबह सात बजे दौड़ का फ्लैग ऑफ अंतरराष्ट्रीय गोलकीपर और भारतीय फुटबाल महासंघ के अध्यक्ष कल्याण चौबे, ओलंपियन पद्मश्री सुधा सिंह और एमएलसी इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह ने किया. यह दौड़ 1090 चौराहे से शुरू होकर समतामूलक चौराहा, अम्बेडकर स्मारक चौराहा, भागीदारी भवन होते हुए जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट नम्बर छह तक गई. वहीं से मुड़कर इसी रास्ते होते हुए 1090 चौराहे पर दौड़ समाप्त हुई.

etv bharat
पांच हजार लोगों ने अटल रन में लगाई दौड़
इस्लाम ने जीता स्वर्ण पदक:
पुरुषों की आठ किलोमीटर दौड़ में इस्माल अली ने 21 मिनट 23 सेकेंड का समय निकालकर स्वर्ण पदक जीता. वहीं, दूसरे स्थान पर रवि कुमार पाल ने 21 मिनट 35 सेकंड का समय दर्ज किया. तीसरे स्थान पर जतिन्दर सिंह रहे. उन्होंने 21 मिनट 48 सेकेंड का समय दर्ज किया. वहीं, महिलाओं में स्पोर्ट्स हॉस्टल लखनऊ की प्रतीक्षा यादव ने सबको पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने 29 मिनट 9 सेकेंड का समय लिया. दूसरे स्थान पर लखनऊ की पूजा निषाद रहीं. तीसरा स्थान उन्नति रावत को मिला.

इसे भी पढ़े-स्केटिंग, साइकिलिंग और दौड़ के समय रखनी चाहिए ये सावधानियां, जानिए आपके भी आएंगी काम

बालकों में शाहरुख रहे अव्वल: बालकों की पांच किलोमीटर दौड़ में अंतरराष्ट्रीय धावक स्पोर्ट्स कॉलेज कॉलेज के शाहरुख खान रहे. उन्होंने इस दौड़ में 15 मिनट 23 सेकेंड का समय लिया.वहीं, दूसरे स्थान पर इंद्रजीत और तीसरे स्थान पर उमेर खान रहे. जूनियर महिलाओं की दौड़ में प्रीति यादव अव्वल रहीं. उन्होंने यह दौड़ 19 मिनट 24 सेकेंड में पूरी की. दूसरे स्थान पर मोनिका उपाध्याय और तीसरे स्थान पर आयशा वर्मा रहीं.

इसके अलावा सेलेब्रेटी रन में एमएलसी पवन सिंह चौहान, भाजपा के जिलाध्यक्ष आनंद द्विवेदी, क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह, गोविन्द पाण्डेय, एमएलसी अंगद सिंह, साहस स्पोर्ट्स ट्रस्ट की चेयरपर्सन डा. सुधा बाजपेई जैसी हस्तियों ने हिस्सा लिया.सेलेब्रेटी रन में लॉटरी सिस्टम से पुरस्कार दिए गए. हर वर्ग में प्रथम पुरस्कार के रूप में 15 हजार, दूसरे स्थान पर 10 हजार और तीसरे स्थान पर सात हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया. इसके अलावा चौथे से लेकर दसवें स्थान पर रहे खिलाड़ियों को भी नगद पुरस्कार दिए गए.

कुलदीप सिंह के बैंड ने भरा जोश: क्रॉसकंट्री दौड़ में इंडियन आइडल फेम गायक कुलदीप सिंह चौहान ने अपने बैंड के साथ खिलाड़ियों में जोश भरा. उन्होंने देश प्रेम के एक से एक जोशीले गीत सुनाए. मौके पर मौजूद खिलाड़ी उनके गायन पर देर तक नाचते रहे.

परिणाम
ओपेन पुरुष वर्ग (8 किलोमीटर) : स्वर्ण- इस्लाम अली, रजत- रवि कुमार, कांस्य- जतिन्दर सिंह
ओपन महिला ( 8 किलोमीटर) : स्वर्ण- प्रतीक्षा यादव, रजत- पूजा निषाद, कांस्य- उन्नति रावत
जूनियर पुरुष (5 किलोमीटर) : स्वर्ण- शाहरुख खान, रजत- इंद्रजीत सिंह, कांस्य- उमेर खान
जूनियर महिला (5 किलोमीटर) : स्वर्ण- प्रीति यादव, रजत- मोनिका उपाध्याय, कांस्य- आयषा वर्मा

यह भी पढ़े-यूपी में सेना में भर्ती होने का सपना लेकर युवतियों ने लगाई दौड़, मार लिया मैदान

लखनऊ: हर उम्र के बच्चे, बूढ़े और जवानों ने अटल रन में दौड़ लगाई. दो लाख रुपये की नकद इनामी यह दौड़ 1090 चौराहे से शुरू हुई. इस क्रॉसकंट्री दौड़ में करीब पांच हजार लोगों ने हिस्सा लिया. महिलाओं की आठ किलोमीटर दौड़ में स्पोर्ट्स हॉस्टल की प्रतीक्षा यादव ने पहला स्थान हासिल किया. वहीं, आठ किलोमीटर की पुरुषों की दौड़ में इस्लाम अली अव्वल रहे. जूनियर बालकों में यूथ एशियाई चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता स्पोर्ट्स कॉलेज के शाहरुख खान ने पहला स्थान हासिल किया. जूनियर महिलाओं में प्रीति चैंपियन बनीं. पुरस्कार वितरण महापौर सुषमा खर्कवाल ने किया.

सुबह सात बजे दौड़ का फ्लैग ऑफ अंतरराष्ट्रीय गोलकीपर और भारतीय फुटबाल महासंघ के अध्यक्ष कल्याण चौबे, ओलंपियन पद्मश्री सुधा सिंह और एमएलसी इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह ने किया. यह दौड़ 1090 चौराहे से शुरू होकर समतामूलक चौराहा, अम्बेडकर स्मारक चौराहा, भागीदारी भवन होते हुए जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट नम्बर छह तक गई. वहीं से मुड़कर इसी रास्ते होते हुए 1090 चौराहे पर दौड़ समाप्त हुई.

etv bharat
पांच हजार लोगों ने अटल रन में लगाई दौड़
इस्लाम ने जीता स्वर्ण पदक: पुरुषों की आठ किलोमीटर दौड़ में इस्माल अली ने 21 मिनट 23 सेकेंड का समय निकालकर स्वर्ण पदक जीता. वहीं, दूसरे स्थान पर रवि कुमार पाल ने 21 मिनट 35 सेकंड का समय दर्ज किया. तीसरे स्थान पर जतिन्दर सिंह रहे. उन्होंने 21 मिनट 48 सेकेंड का समय दर्ज किया. वहीं, महिलाओं में स्पोर्ट्स हॉस्टल लखनऊ की प्रतीक्षा यादव ने सबको पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने 29 मिनट 9 सेकेंड का समय लिया. दूसरे स्थान पर लखनऊ की पूजा निषाद रहीं. तीसरा स्थान उन्नति रावत को मिला.

इसे भी पढ़े-स्केटिंग, साइकिलिंग और दौड़ के समय रखनी चाहिए ये सावधानियां, जानिए आपके भी आएंगी काम

बालकों में शाहरुख रहे अव्वल: बालकों की पांच किलोमीटर दौड़ में अंतरराष्ट्रीय धावक स्पोर्ट्स कॉलेज कॉलेज के शाहरुख खान रहे. उन्होंने इस दौड़ में 15 मिनट 23 सेकेंड का समय लिया.वहीं, दूसरे स्थान पर इंद्रजीत और तीसरे स्थान पर उमेर खान रहे. जूनियर महिलाओं की दौड़ में प्रीति यादव अव्वल रहीं. उन्होंने यह दौड़ 19 मिनट 24 सेकेंड में पूरी की. दूसरे स्थान पर मोनिका उपाध्याय और तीसरे स्थान पर आयशा वर्मा रहीं.

इसके अलावा सेलेब्रेटी रन में एमएलसी पवन सिंह चौहान, भाजपा के जिलाध्यक्ष आनंद द्विवेदी, क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह, गोविन्द पाण्डेय, एमएलसी अंगद सिंह, साहस स्पोर्ट्स ट्रस्ट की चेयरपर्सन डा. सुधा बाजपेई जैसी हस्तियों ने हिस्सा लिया.सेलेब्रेटी रन में लॉटरी सिस्टम से पुरस्कार दिए गए. हर वर्ग में प्रथम पुरस्कार के रूप में 15 हजार, दूसरे स्थान पर 10 हजार और तीसरे स्थान पर सात हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया. इसके अलावा चौथे से लेकर दसवें स्थान पर रहे खिलाड़ियों को भी नगद पुरस्कार दिए गए.

कुलदीप सिंह के बैंड ने भरा जोश: क्रॉसकंट्री दौड़ में इंडियन आइडल फेम गायक कुलदीप सिंह चौहान ने अपने बैंड के साथ खिलाड़ियों में जोश भरा. उन्होंने देश प्रेम के एक से एक जोशीले गीत सुनाए. मौके पर मौजूद खिलाड़ी उनके गायन पर देर तक नाचते रहे.

परिणाम
ओपेन पुरुष वर्ग (8 किलोमीटर) : स्वर्ण- इस्लाम अली, रजत- रवि कुमार, कांस्य- जतिन्दर सिंह
ओपन महिला ( 8 किलोमीटर) : स्वर्ण- प्रतीक्षा यादव, रजत- पूजा निषाद, कांस्य- उन्नति रावत
जूनियर पुरुष (5 किलोमीटर) : स्वर्ण- शाहरुख खान, रजत- इंद्रजीत सिंह, कांस्य- उमेर खान
जूनियर महिला (5 किलोमीटर) : स्वर्ण- प्रीति यादव, रजत- मोनिका उपाध्याय, कांस्य- आयषा वर्मा

यह भी पढ़े-यूपी में सेना में भर्ती होने का सपना लेकर युवतियों ने लगाई दौड़, मार लिया मैदान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.