लखनऊ: अटल बिहारी स्टेडियम में रविवार रात फ्लड लाइट 15 मिनट बंद हो जाने के मामले में राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है. समाजवादी पार्टी ने स्टेडियम में 15 मिनट के लिए फ्लड लाइट बंद होने पर सरकार को ट्वीट कर घेरा है.
समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल से यह ट्वीट किया गया कि अखिलेश के समय बनाए गए इस स्टेडियम में बिजली भी निर्बाध नहीं है. दूसरी ओर सरकार की ओर से पावर कॉरपोरेशन ने ट्वीट कर जवाब दिया है कि इस स्टेडियम की फ्लड लाइट जनरेटर के माध्यम से चलती है और उसका पावर सप्लाई से कोई लेना देना नहीं है. पावर कॉरपोरेशन की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से निर्बाध है.
इसे भी पढ़े-सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट को बिजली विभाग का झटका, ये है वजह
गौरतलब है कि स्टेडियम की फ्लड लाइट बीती रात करीब सवा नौ बजे बंद हुई. इससे 15 मिनट खेल बाधित रहा. इसके तुरंत बाद सपा के हैंडल से ट्विट करके सरकार को घेरा गया. मामला जब सोशल मीडिया पर छाया तो यूपी पॉवर कॉरपोरेशन ने जवाब दिया कि फ्लड लाइट जेनरेटर से चलती हैं. पावर कॉरपोरेशन की आपूर्ति निर्बाध थी. जब बिजली गई तब भीलवाड़ा की पारी के 18 ओवर हो चुके थे.