ETV Bharat / state

भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक को विधानसभा अध्यक्ष ने दिलाई शपथ

उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने गोला लखीमपुर खीरी के नवनिर्वाचित विधायक अमन गिरि (BJP newly elected MLA Aman Giri) को सोमवार को विधायक पद की सदस्यता ग्रहण कराई. विधानसभा अध्यक्ष महाना ने विधानभवन के राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन हाल में सदस्य पद की सदस्यता की शपथ दिलाई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 21, 2022, 1:46 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने गोला लखीमपुर खीरी के नवनिर्वाचित विधायक अमन गिरि (BJP newly elected MLA Aman Giri) को सोमवार को विधायक पद की सदस्यता ग्रहण कराई. विधानसभा अध्यक्ष महाना ने विधानभवन के राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन हाल में सदस्य पद की सदस्यता की शपथ दिलाई. इस अवसर पर उन्हें विधानसभा सदन से जुड़ी सामग्री, ब्रीफकेस आदि भेंट किया.


उल्लेखनीय है कि गोला गोकर्णनाथ सीट पर पिछले महीने हुए उपचुनाव में भाजपा के टिकट पर अमन गिरी विधानसभा सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए थे. इस सीट से 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर अरविंद गिरी चुनाव जीते थे, कुछ महीने पहले हार्टअटैक से भाजपा विधायक अरविंद गिरी की मौत हो गई थी, जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव कराए गए, जिसमें भाजपा के टिकट पर अरविंद गिरि के बेटे अमन गिरी को चुनाव मैदान में उतारा था, जिसमें उनकी जीत हुई थी. समाजवादी पार्टी ने इस सीट पर विनय तिवारी को टिकट दिया, लेकिन वह चुनाव नहीं जीत पाए. चुनाव जीतने के बाद सोमवार को अमन गिरी ने विधानसभा में विधायक पद की शपथ ग्रहण की.
यह भी पढ़ें : यूपी में आठ IAS अफसरों का तबादला, निकाय चुनाव से पहले बड़ा बदलाव

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने गोला लखीमपुर खीरी के नवनिर्वाचित विधायक अमन गिरि (BJP newly elected MLA Aman Giri) को सोमवार को विधायक पद की सदस्यता ग्रहण कराई. विधानसभा अध्यक्ष महाना ने विधानभवन के राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन हाल में सदस्य पद की सदस्यता की शपथ दिलाई. इस अवसर पर उन्हें विधानसभा सदन से जुड़ी सामग्री, ब्रीफकेस आदि भेंट किया.


उल्लेखनीय है कि गोला गोकर्णनाथ सीट पर पिछले महीने हुए उपचुनाव में भाजपा के टिकट पर अमन गिरी विधानसभा सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए थे. इस सीट से 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर अरविंद गिरी चुनाव जीते थे, कुछ महीने पहले हार्टअटैक से भाजपा विधायक अरविंद गिरी की मौत हो गई थी, जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव कराए गए, जिसमें भाजपा के टिकट पर अरविंद गिरि के बेटे अमन गिरी को चुनाव मैदान में उतारा था, जिसमें उनकी जीत हुई थी. समाजवादी पार्टी ने इस सीट पर विनय तिवारी को टिकट दिया, लेकिन वह चुनाव नहीं जीत पाए. चुनाव जीतने के बाद सोमवार को अमन गिरी ने विधानसभा में विधायक पद की शपथ ग्रहण की.
यह भी पढ़ें : यूपी में आठ IAS अफसरों का तबादला, निकाय चुनाव से पहले बड़ा बदलाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.