लखनऊ : काकोरी थाना अंतर्गत घुरघुरी तालाब में घर के अंदर खड़ी बाइक चोरी कर भाग रहे दो बदमाशों को वाहन मालिक ने दबोच लिया. चोरों के पकड़े जाने की सूचना पर पुलिस पहुंच गई और निजी वाहन से आरोपियों को कोतवाली ले जाने लगी. रास्ते में बदमाशों ने दारोगा पर हमला कर दिया और भाग निकले. कोतवाल ने इस तरह की किसी भी घटना से इनकार करते हुए बताया कि पीड़ित की शिकायत पर दो लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है. लखनऊ में बाइक चोरों का आतंक काफी बढ़ गया है.
ताजा मामला जिले के काकोरी थाना क्षेत्र के घुरघुरी तालाब पुलिस चौकी का है. मनीष यादव रहीमाबाद पाॅवर हाउस के एसएसओ पद पर तैनात हैं. उन्होंने बताया कि सुबह वह ड्यूटी से पानखेड़ा स्थित घर लौटे और बाइक घर के बाहर खड़ी कर दी. कुछ देर बाद ही उन्हें बाइक स्टार्ट करने की आवाज सुनाई पड़ी. वह कमरे से निकल कर बाहर पहुंचे जहां दो युवक बाइक लेकर जाते हुए दिखाई पड़े. शोर मचाने पर मदद के लिए पहुंचे पड़ोसियों की मदद से युवकों को दबोच लिया गया. इनकी पहचान काकोरी नरौना निवासी अजय रावत और धीरज के तौर पर हुई. युवकों के पकड़े जाने की सूचना पर चौकी इंचार्ज राजू सागर एक व्यक्ति के साथ पहुंच गए और युवकों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले जाने लगे. रास्ते में गुरदीनखेड़ा के करीब पहुंचते ही युवकों ने दारोगा और कार ड्राइवर डीके पर हमला कर दिया और वे कार का गेट खोल कर भाग गए.
थाना प्रभारी काकोरी विजय कुमार यादव के मुताबिक उन्होंने दारोगा की गिरफ्त से बदमाशों की भागने की बात को नकारा है. इंस्पेक्टर ने बताया कि मनीष यादव की तहरीर पर अजय रावत और धीरज के खिलाफ चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें : Controversy in Transport Department : परिवहन विभाग में आईएएस ने संभाली अतिरिक्त पद वाली कुर्सी, जानिए क्यों हो रही चर्चा