लखनऊ : दिल्ली और आगरा के ऐतिहासिक धरोहरों के दीदार के लिए, बीती आठ नवंबर को असम के कुम्बी जिले से बीस सदस्ययी भ्रमण दल रवाना हुआ. मध्य कमान की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में जानकारी दी गई.
कार्यक्रम कि शुरुआत 12 से 15 नवंबर तक दिल्ली में अपने प्रवास के दौरान हुई. दल के सभी सदस्यों को दिल्ली एरिया के जनरल कमांडिंग ऑफिसर से मिलने का मौका मिला और बच्चों ने दिल्ली के ऐतिहासिक स्थलों जैसे कुतुब मीनार, लाल किला, इंडिया गेट, अक्षरधाम मंदिर व नव निर्मित नेशनल वार मेमोरियल का भ्रमण भी किया.
कार्यक्रम की अगली कड़ी में यह दल 16 तारीख को आगरा के लिए रवाना हुआ. अपने दो दिवसीय आगरा प्रवास के दौरान छात्रों ने ताजमहल और आगरा के किले की भव्यता और उसकी राजसी सुंदरता का दीदार किया और आर्मी पब्लिक स्कूल आगरा, फतेहपुर सीकरी एवं मदर टेरेसा मिशनरी ऑफ चैरिटी का भ्रमण भी किया.
अपने कार्यक्रम के अंतिम दिन यानी 17 तारीख को वापसी के दौरान छात्रों ने भारतीय सेना द्वारा महान राष्ट्र के ऐतिहासिक स्थलों को देखने के लिए उन्हें दिए गए अवसरों पर अपना आभार व्यक्त किया.