लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नोएडा और लखनऊ के बाद दो बड़े शहरों वाराणसी और कानपुर में भी कमिश्नर प्रणाली लागू कर दी है. कैबिनेट से प्रस्ताव पास होने के बाद इस पर नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है. वहीं सीनियर आईपीएस और इस समय डायल 112 की जिम्मेदारी संभाल रहे असीम अरुण कानपुर के पहले पुलिस कमिश्नर होंगे. वहीं ए. सतीश गणेश वाराणसी के पहले पुलिस कमिश्नर होंगे. इसके साथ ही प्रदेश के कई शहर के कप्तान भी बदल दिए गए हैं.
पीयूष मोर्डिया लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के संयुक्त पुलिस आयुक्त बने
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी के मुताबिक, ज्वाइंट कमिश्नर (लखनऊ) नवीन अरोड़ा को आगरा रेंज, अमित शर्मा बरेली रेंज, एसके भगत वाराणसी रेंज के आईजी बनाएं गए हैं. वहीं, एसएसपी वाराणसी अमित पाठक को गाजियाबाद, अखिलेश कुमार मीणा व अनिल सिंह वाराणसी, डीआईजी रेलवे पुष्पांजलि को नोएडा, मनोज कुमार और आकाश कुलहरि कानपुर में अपर पुलिस आयुक्त, पीयूष मोर्डिया लखनऊ, पुलिस कमिश्नरेट में संयुक्त पुलिस आयुक्त बने हैं.
ये होगी व्यवस्था
दोनों ही जिलों को दो-दो हिस्सों में बांट दिया गया है. वाराणसी में वाराणसी नगर और ग्रामीण तो कानपुर को कानपुर नगर व कानपुर आउटर के रूप में बांटा गया है. कैबिनेट के निर्णय के बाद अब उक्त दोनों जिलों में पुलिस कमिश्नर की तैनाती की जा रही है. वाराणसी नगर में पुलिस कमिश्नर और ग्रामीण में एसपी को कमान सौंपी जाएगी. इसी तरह कानपुर नगर में पुलिस कमिश्नर और कानपुर आउटर में एसपी को जिम्मेदारी दी जाएगी. जिलाधिकारी का दखल ग्रामीण क्षेत्रों में ही रहेगा. नगर क्षेत्र कमिश्नरेट में कानून व्यवस्था में जिलाधिकारी का दखल नहीं रहेगा.
शलभ माथुर बने मुरादाबाद रेंज के डीआईजी
जे. रविन्द्र गौड़ मिर्ज़ापुर, दीपक कुमार अलीगढ़, जोगेन्द्र कुमार झांसी, शलभ माथुर रेंज मुरादाबाद के डीआईजी बने. कलानिधि नैथानी अलीगढ़ के एसएससी बने हैं. जबकि किरीट कुमार राठौर पीलीभीत, बबलू कुमार एटीएस, मुनिराज जी आगरा, रोहन पी. कनय झांसी, दिनेश कुमार पी. गोरखपुर, सचिन्द्र पटेल कुशीनगर, संतोष सिंह गोंडा, शैलेश पांडे अयोध्या, बृजेश कुमार सिंह इटावा, आकाश तोमर प्रतापगढ़, सुजाता बहराइच को पुलिस अधीक्षक नियुक्ति किया गया है.