लखनऊ: राजधानी लखनऊ स्थित सरोजिनी नगर के संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय का एआरटीओ प्रशासन ने निरीक्षण किया. इस दौरान सात संदिग्ध दलालों को एआरटीओ प्रशासन ने किया पुलिस के हवाले किया. दरअसल कई दिनों से एआरटीओ प्रशासन के पास दलालों की शिकायतें आ रही थी.
राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर स्थित संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में कई दिनों से संदिग्ध दलालों द्वारा लोगों को बरगला कर व काम कराने के नाम पर मोटी रकम वसूलने की सूचना एआरटीओ प्रशासन को मिल रही थी. सूचना पाकर एआरटीओ प्रशासन ने अपनी टीम के साथ आरटीओ परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें 7 संदिग्ध दिखाई दिए, जिनसे पूछताछ करने पर वह लोग भागने की कोशिश करने लगे. तभी आरटीओ कार्यालय में मौजूद ट्रांसपोर्ट नगर चौकी के पुलिसकर्मियों के सहयोग से उनको पकड़ा गया.
इसे भी पढ़ें: 'एकल अभियान परिवर्तन कुंभ' में बोले CM योगी, कहा- रामराज्य में कोई भेदभाव नहीं होता
कार्यालय भ्रमण के दौरान कुछ दलाल हमकों टहलते हुए दिखाई दिए थे. पुलिस के सहयोग से उनको पकड़ा गया है.
संजय तिवारी, एआरटीओ प्रशासन