लखनऊ: अलीगंज स्थित कला स्रोत आर्ट गैलरी में तीन दिवसीय नॉर्थ साउथ मेलांज आर्ट कैम्प का आयोजन किया गया. इस आयोजन के तहत उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आर्टिस्टों और चेन्नई से कुछ और आर्टिस्टों ने मिलकर तीन दिवसीय एग्जिबिशन में अपनी अपनी पेंटिंग्स का प्रदर्शन किया. खास बात यह है कि इन कलाकारों ने लखनऊ आकर यहां के आसपास और वातावरण से मिली जुली चीजों को देखकर पेंटिंग्स बनाई जिसे दर्शकों ने भी काफी पसंद किया.
मेलांज कला प्रदर्शनी का आयोजन:
- कला स्रोत आर्ट गैलरी में तीन दिवसीय नॉर्थ साउथ मेलांज प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.
- चेन्नई से लेकर लखनऊ तक के कई विजुअल आर्टिस्टों ने हिस्सा लिया.
- सभी कलाकारों ने तीन दिवसीय आर्ट गैलरी में अलग-अलग तरह की पेंटिंग्स बनाकर प्रदर्शनी में हिस्सा लिया.
- अलग-अलग संदेश देने वाली पेंटिग्स को देखकर दर्शकों ने भी इसके बारे में उत्सुकता दिखाई.
इस आयोजन में चेन्नई के कलाकारों के साथ नॉर्थ और साउथ की बागडोर को एक साथ मिलाने की कोशिश की गई है, ताकि कलाकार भी चेन्नई से यहां तक की प्रतिभाओं और कला को परख सकें.
सुधांशु मणि, क्यूरेटर