लखनऊ : भारत सरकार द्वारा कई देशों की यात्रा प्रतिबंधित की गई हैं. ऐसे देशों की यात्रा करके भारत लौटने पर सजा का भी प्रावधान है. इसके बावजूद कई यात्री प्रतिबंधित देशों की यात्रा कर रहे हैं. प्रतिबंधित देश की अवैध रूप से यात्रा कर लखनऊ वापस लौटे एक यात्री को इमीग्रेशन अधिकारियों ने राजधानी के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर शुक्रवार रात धर दबोचा. अधिकारियों ने पूछताछ करने के बाद उसे सरोजनीनगर पुलिस के सुपुर्द कर दिया. पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
इमीग्रेशन के लिए उसके द्वारा दिए गए पासपोर्ट पर यमन का वीजा लगा मिला. जबकि भारतीय नागरिकों के लिए केंद्र सरकार द्वारा यमन की यात्रा प्रतिबंधित है. यमन का वीजा देखते ही इमीग्रेशन अधिकारियों द्वारा उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो यात्री अफजल ने बताया कि वह तीन अप्रैल 2022 को टूरिस्ट वीजा पर मुंबई एयरपोर्ट से दुबई के रास्ते अवैध रूप से यमन गया था. पूछताछ के बाद इमीग्रेशन अधिकारियों ने उसे सरोजनीनगर पुलिस के सुपुर्द कर दिया. सरोजनीनगर पुलिस इमीग्रेशन अधिकारी सच्चिदानंद की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें : राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन ने स्पीड ट्रैवल्स कंपनी पर लगाया प्रतिबंध