लखनऊ : राजधानी के रहीमाबाद में पहचान छिपाकर युवती को प्रेमजाल मे फंसाकर उसकी सगाई तुड़वाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी युवती से नाम बदलकर बात करता था. जिसके बाद युवती के परिजनों ने बेटी की शादी तय कर दी, जिस पर युवक ने युवती के होने वाले पति के व्हाट्सएप पर व्यक्तिगत फोटो भेज दी, जिससे उसकी सगाई टूट गई. पीड़िता ने थाने पर तहरीर देकर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.
क्या था घटनाक्रम : रहीमाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत शाही खेड़ा निवासी इरफ़ान ने एक युवती का मोबाइल नम्बर उसकी सहेलियों से हासिल कर लिया. जिसके बाद युवक राहुल बनकर युवती से बात करने की कोशिश करने लगा. युवती ने काफी दिनों तक उससे बात नहीं की. बाद में फोन पर बातचीत होने लगी. लंबे समय तक हुयी बातचीत अंत मे प्रेमप्रसंग में बदल गयी. युवती के परिजनों को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने युवती को समझाया और उसका मोबाइल फोन बंद करा दिया. जिसके बाद उसकी शादी लखनऊ से तय कर दी. इरफ़ान को जब इस बात की जानकारी हुयी तो उसने फेसबुक के माध्यम से युवती के होने वाले पति से सम्पर्क किया और उसके व्हाट्सएप पर युवती के साथ खिंची गयी व्यक्तिगत फोटो भेज दी.
एसीपी मलिहाबाद वीरेंद्र विक्रम का कहना है कि 'पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया था. पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराकर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. बहुत जल्द उन लोगों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.'