लखनऊ : सआदतगंज पुलिस ने दुष्कर्म के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक ने सोशल मीडिया पर दोस्ती करके बहाने से एक नाबालिग किशोरी को अपने पास बुलाने के बाद अगवा कर नशीला पदार्थ खिलाकर रेप कर दिया था. किशोरी जब आरोपी के चंगुल से छूट कर घर पहुंची तो उसने आप बीती परिजनों से बताई. इसके बाद पीड़िता के पिता ने सआदतगंज कोतवाली में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
मामला लखनऊ के कमिश्नरेट के सआदतगंज कोतवाली (Saadatganj Kotwali Lucknow) का है. गुरुवार को सआदतगंज क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने पर शिकायत की थी कि उनकी 16 वर्षीय बेटी कल किसी काम से बाहर गई हुई थी. तभी रास्ते में मोहम्मद फुरकान लालनगर अंधे की चौकी थाना काकोरी (मूल निवासी बाराबंकी) ने बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ अग़वा कर रूम पर ले गया. वहां उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया और नाबालिग से मारपीट भी की. इसके बाद कहीं बताने पर जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया. बेटी उसके चंगुल से छूट कर वापस घर पहुंची तो उसने रोते हुए आपबीती बताई.
अतिरिक्त थाना प्रभारी (Saadatganj police station in charge) अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायत मिलते ही आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म पाॅक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में FIR दर्ज कर ली गई थी. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई थीं. पुलिस ने 11 घंटे के भीतर ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के बीच सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती हुई थी. आरोपी युवक ने नशे की दवा खिलाकर नाबालिग के साथ बलात्कार किया था. नाबालिग किशोरी ने पुलिस को बताया कि फुरकान से उसकी बेटी की दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी. दोनों सोशल मीडिया के चैटिंग माध्यम से बातचीत करते थे. इसी दौरान दोनों ने अपने अपने मोबाइल नंबर शेयर किए.
यह भी पढ़ें : तेज करने होंगे गंगा संरक्षण के प्रयास, तभी सुधर पाएगी सूरत