ETV Bharat / state

पिता अमेरिका में इंजीनियर बेटा पूर्व मर्चेंट नेवी कर्मी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला - पिता अमेरिका में इंजीनियर

राजधानी में रिटायर्ड मर्चेंट नेवी कर्मी नंदलाल कामता प्रसाद तिवारी की हत्या (murder of former merchant navy employee) का लखनऊ पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक पैसों के लेनदेन के विवाद में बुजुर्गों के नाती रजनीश ने ही गला रेत कर मौत के घाट उतारा था. पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत उसके दो दोस्तों को भी हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 28, 2022, 11:05 PM IST

लखनऊ : राजधानी में रिटायर्ड मर्चेंट नेवी कर्मी नंदलाल कामता प्रसाद तिवारी की हत्या (murder of former merchant navy employee) का लखनऊ पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक पैसों के लेनदेन के विवाद में बुजुर्गों के नाती रजनीश ने ही गला रेत कर मौत के घाट उतारा था. पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत उसके दो दोस्तों को भी हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. रजनीश ने ही मृतक नंदलाल की गर्दन काटी थी.

घटना लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के खुजेहटा गांव की है. जहां बीते बुधवार को सुबह 6 बजे ग्रामीणों ने गांव के बाहर एक युवक का खून से लथपथ शव देखा था. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से 2 धारदार चाकू, डायरी और पेन बरामद किया था. डायरी में दिए गए मोबाइल नंबर से पुलिस ने मृतक की शिनाख्त की और घटना के बारे में परिजनों को जानकारी दी. मृतक के बेटे राजकुमार की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था. मृतक नंदलाल कामता प्रसाद तिवारी मर्चेंट नेवी से रिटायर्ड थे. मृतक नंदलाल तिवारी मूल रूप से जौनपुर जिले के रहने वाले थे. लखनऊ के कृष्णानगर इलाके में वह अपने बेटे राजकुमार के साथ ही रहते थे.

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक नंदलाल कामता प्रसाद तिवारी कृष्णा नगर के महाराजगंज इलाके में बेटे राजकुमार के साथ रहते थे. रिटायर्ड होने के बाद नंदलाल ने कृष्णा नगर स्थित घर में आटा चक्की लगाई थी. नंदलाल के बेटे राजकुमार ने दो शादी की. पत्नी से विवाद के बाद कृष्णा नगर पुलिस ने राजकुमार को जेल भेज दिया था. जेल जाने से पहले राजकुमार ने रजनीश को फोन, लैपटॉप और डेबिट कार्ड दिया था. कुछ दिन पहले जेल से छूटे राजकुमार को यह सारी चीजें टूटी हुई वापस मिलीं. उसने खाता चेक किया तो उसमें लगभग 5 लाख रुपए गायब थे. बार-बार कहने के बाद भी जब रिश्तेदार ने रुपए के बारे में कुछ नहीं बताया तो राजकुमार ने पिता नंदलाल को बीच में डाला. नंदलाल ने रुपए वापस मांगे तो रजनीश ने साइबर जालसाज द्वारा रुपए निकालने की बात कही.



एसीपी मोहनलालगंज धर्मेन्द्र सिंह रघुवंशी के मुताबिक, हत्या के आरोप में नंदलाल कांता प्रसाद तिवारी के नाती रजनीश को गिरफ्तार किया गया है. उसने पुलिस को बताया कि प्रतापगढ़ निवासी चंदन और प्रदीप के साथ उसने हत्या का प्लान बनाया था. नंदलाल को सीबीसीआईडी अफसर से मिलवाने का झांसा देकर नंदलाल को घर से बुलाया और फिर मोहनलालगंज इलाके में हत्या कर दी. हत्या के बाद शव फेंकने के लिए वह चादर अपने साथ लाए थे.



एसीपी मोहनलालगंज धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने घटनास्थल पर ही हत्या करने की बात कबूली. हत्यारों ने पहले कार में पड़े बाइक के क्लच वायर से नंदलाल का गला कसा था. इसके बाद चाकू से गर्दन पर तब तक वार किया, जब तक आधी गर्दन नहीं कट गई. फिर शव को चादर में लपेटा और थोड़ा आगे बढ़कर झाड़ियों में फेंक कर भाग गए. घटना के बाद मोहनलालगंज कोतवाली प्रभारी कुलदीप दुबे के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी. ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस टीम ने 48 घंटे के अंदर खुलासा किया है. टीम को पुरस्कृत किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : बदायूं में कार पलटने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 6 घायल



जानकारी के मुताबिक, रिटायर्ड मर्चेंट नेवी कर्मी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी रजनीश के पिता अमेरिका में इंजीनियर हैं. रजनीश को कोई नौकरी नहीं मिली तो पिता ने गांव में ही वेल्डिंग की बड़ी दुकान खुलवा दी. प्रतापगढ़ और लखनऊ में मकान बनवा दिया. रजनीश प्रतापगढ़ के साथ ही लखनऊ के वृंदावन कॉलोनी में रहता है. रजनीश ने हत्या करने के लिए अपनी ही वेल्डिंग की दुकान में काम करने वाले दो कर्मचारियों की मदद ली थी. पुलिस ने मुख्य आरोपी रजनीश के साथ उसके दो कर्मचारियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें : अलीगढ़ में गोद ली हुई लड़की से पिता एक साल से कर रहा था दुष्कर्म, बहू ने पकड़ा रंगे हाथ

लखनऊ : राजधानी में रिटायर्ड मर्चेंट नेवी कर्मी नंदलाल कामता प्रसाद तिवारी की हत्या (murder of former merchant navy employee) का लखनऊ पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक पैसों के लेनदेन के विवाद में बुजुर्गों के नाती रजनीश ने ही गला रेत कर मौत के घाट उतारा था. पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत उसके दो दोस्तों को भी हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. रजनीश ने ही मृतक नंदलाल की गर्दन काटी थी.

घटना लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के खुजेहटा गांव की है. जहां बीते बुधवार को सुबह 6 बजे ग्रामीणों ने गांव के बाहर एक युवक का खून से लथपथ शव देखा था. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से 2 धारदार चाकू, डायरी और पेन बरामद किया था. डायरी में दिए गए मोबाइल नंबर से पुलिस ने मृतक की शिनाख्त की और घटना के बारे में परिजनों को जानकारी दी. मृतक के बेटे राजकुमार की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था. मृतक नंदलाल कामता प्रसाद तिवारी मर्चेंट नेवी से रिटायर्ड थे. मृतक नंदलाल तिवारी मूल रूप से जौनपुर जिले के रहने वाले थे. लखनऊ के कृष्णानगर इलाके में वह अपने बेटे राजकुमार के साथ ही रहते थे.

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक नंदलाल कामता प्रसाद तिवारी कृष्णा नगर के महाराजगंज इलाके में बेटे राजकुमार के साथ रहते थे. रिटायर्ड होने के बाद नंदलाल ने कृष्णा नगर स्थित घर में आटा चक्की लगाई थी. नंदलाल के बेटे राजकुमार ने दो शादी की. पत्नी से विवाद के बाद कृष्णा नगर पुलिस ने राजकुमार को जेल भेज दिया था. जेल जाने से पहले राजकुमार ने रजनीश को फोन, लैपटॉप और डेबिट कार्ड दिया था. कुछ दिन पहले जेल से छूटे राजकुमार को यह सारी चीजें टूटी हुई वापस मिलीं. उसने खाता चेक किया तो उसमें लगभग 5 लाख रुपए गायब थे. बार-बार कहने के बाद भी जब रिश्तेदार ने रुपए के बारे में कुछ नहीं बताया तो राजकुमार ने पिता नंदलाल को बीच में डाला. नंदलाल ने रुपए वापस मांगे तो रजनीश ने साइबर जालसाज द्वारा रुपए निकालने की बात कही.



एसीपी मोहनलालगंज धर्मेन्द्र सिंह रघुवंशी के मुताबिक, हत्या के आरोप में नंदलाल कांता प्रसाद तिवारी के नाती रजनीश को गिरफ्तार किया गया है. उसने पुलिस को बताया कि प्रतापगढ़ निवासी चंदन और प्रदीप के साथ उसने हत्या का प्लान बनाया था. नंदलाल को सीबीसीआईडी अफसर से मिलवाने का झांसा देकर नंदलाल को घर से बुलाया और फिर मोहनलालगंज इलाके में हत्या कर दी. हत्या के बाद शव फेंकने के लिए वह चादर अपने साथ लाए थे.



एसीपी मोहनलालगंज धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने घटनास्थल पर ही हत्या करने की बात कबूली. हत्यारों ने पहले कार में पड़े बाइक के क्लच वायर से नंदलाल का गला कसा था. इसके बाद चाकू से गर्दन पर तब तक वार किया, जब तक आधी गर्दन नहीं कट गई. फिर शव को चादर में लपेटा और थोड़ा आगे बढ़कर झाड़ियों में फेंक कर भाग गए. घटना के बाद मोहनलालगंज कोतवाली प्रभारी कुलदीप दुबे के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी. ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस टीम ने 48 घंटे के अंदर खुलासा किया है. टीम को पुरस्कृत किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : बदायूं में कार पलटने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 6 घायल



जानकारी के मुताबिक, रिटायर्ड मर्चेंट नेवी कर्मी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी रजनीश के पिता अमेरिका में इंजीनियर हैं. रजनीश को कोई नौकरी नहीं मिली तो पिता ने गांव में ही वेल्डिंग की बड़ी दुकान खुलवा दी. प्रतापगढ़ और लखनऊ में मकान बनवा दिया. रजनीश प्रतापगढ़ के साथ ही लखनऊ के वृंदावन कॉलोनी में रहता है. रजनीश ने हत्या करने के लिए अपनी ही वेल्डिंग की दुकान में काम करने वाले दो कर्मचारियों की मदद ली थी. पुलिस ने मुख्य आरोपी रजनीश के साथ उसके दो कर्मचारियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें : अलीगढ़ में गोद ली हुई लड़की से पिता एक साल से कर रहा था दुष्कर्म, बहू ने पकड़ा रंगे हाथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.