लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी देने के मामले में महाराष्ट्र एंटी टेररिज्म स्क्वाड ने मुंबई के चुना भट्टी इलाके से एक आरोपी कामरान अमीन खान को गिरफ्तार किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को डायल 112 के वाट्सऐप नंबर पर धमकी भरा संदेश भेजने वाले की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की एक टीम मुंबई गई थी.
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मुंबई पुलिस से भी मदद ली गई थी, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. डायल 112 के वाट्सऐप नंबर पर धमकी मिलने के बाद गोमतीनगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसके बाद नंबर को सर्विलांस पर लगाया गया था. नंबर की लोकेशन मुंबई में मिली थी. लोकेशन मिलने के बाद एसटीएफ की एक टीम को मुंबई भेजा गया था.
वहीं मुंबई पुलिस से भी मदद मांगी गई थी. पुलिस की सक्रियता से 2 दिन के अंदर ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाले आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया गया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी भरा संदेश भेजने वाले आरोपी कामरान अमीन खान को यूपी एसटीएफ की टीम महाराष्ट्र से लेकर लखनऊ के लिए रवाना हो गई है. महाराष्ट्र एटीएस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के बाद आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर यूपी एसटीएफ लखनऊ के लिए रवाना हुई है. ट्रांजिट रिमांड का समय 24 मई तक का है.