ETV Bharat / state

अफसरों की लापरवाही : कड़ाके की ठंड में अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं हुई शुरू, CM योगी ने दिए थे यह निर्देश - अलाव जलाने की व्यवस्था

यूपी में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़नी शुरु हो गई है. अफसरों की लापरवाही के चलते लखनऊ में प्रतिवर्ष जलने वाले अलाव की व्यवस्था अभी तक नहीं हो पाई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 30, 2023, 5:41 PM IST

कड़ाके की ठंड में अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं हुई शुरू

लखनऊ : राजधानी लखनऊ में कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो चुकी है, लेकिन नगर निगम अफसर की लापरवाही के चलते शहर में प्रतिवर्ष जलने वाले अलाव की व्यवस्था अभी तक नहीं हो पाई है, जबकि कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक में शीत लहर से बचने के पूरे इंतजाम करने के दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए थे. बावजूद इसके अधिकारियों की लापरवाही जारी है.

अलाव की व्यवस्था नहीं हो पाई है शुरू : राजधानी में कड़कड़ाती ठंड के बावजूद चौराहों, मंदिरों, अस्पतालों के आसपास अभी तक अलाव की व्यवस्था शुरू नहीं हो पाई है. इससे तीमारदार, गरीब, रिक्शा चालक व अन्य लोग किसी तरह लकड़ी आदि की व्यवस्था करके अलाव जलाकर ठंड दूर करने के उपाय कर रहे हैं. तमाम चौराहा से लेकर अन्य प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था अभी तक नहीं हो पाई है, जिससे गरीबों को काफी समस्या हो रही है. ईटीवी भारत ने शनिवार को राजधानी के कई इलाकों में पड़ताल की तो हालत बदतर नजर आए. मन्दिर अस्पताल और रैनबसेरा आदि के आसपास अलाव जलते हुए नहीं मिले. कई लोगों ने बताया कि 'कोई लकड़ी दे देता है तो आग जला लेते हैं. नगर निगम की तरफ से अभी तक अलाव के लिए लकड़ी की व्यवस्था नहीं कराई गई है.'


अलाव की जल्द से जल्द होगी व्यवस्था : महापौर सुषमा खर्कवाल ने जल्द ही अलाव की व्यवस्था शुरू करने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि 'हम अधिकारियों को निर्देश देकर अलाव की जल्द से जल्द व्यवस्था करा रहे हैं. कोई भी गरीब व अन्य लोग ठंड से परेशान नहीं होंगे. सभी प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था कराई जाएगी.'

यह भी पढ़ें : लखनऊ नगर निगम के बेकाबू डंपर ने स्कूटी सवार महिला को रौंदा, चालक गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : राजधानी में सफाई व्यवस्था बदहाल, नगर आयुक्त ने कहा- 'व्यवस्था बेहतर करने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू'

कड़ाके की ठंड में अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं हुई शुरू

लखनऊ : राजधानी लखनऊ में कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो चुकी है, लेकिन नगर निगम अफसर की लापरवाही के चलते शहर में प्रतिवर्ष जलने वाले अलाव की व्यवस्था अभी तक नहीं हो पाई है, जबकि कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक में शीत लहर से बचने के पूरे इंतजाम करने के दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए थे. बावजूद इसके अधिकारियों की लापरवाही जारी है.

अलाव की व्यवस्था नहीं हो पाई है शुरू : राजधानी में कड़कड़ाती ठंड के बावजूद चौराहों, मंदिरों, अस्पतालों के आसपास अभी तक अलाव की व्यवस्था शुरू नहीं हो पाई है. इससे तीमारदार, गरीब, रिक्शा चालक व अन्य लोग किसी तरह लकड़ी आदि की व्यवस्था करके अलाव जलाकर ठंड दूर करने के उपाय कर रहे हैं. तमाम चौराहा से लेकर अन्य प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था अभी तक नहीं हो पाई है, जिससे गरीबों को काफी समस्या हो रही है. ईटीवी भारत ने शनिवार को राजधानी के कई इलाकों में पड़ताल की तो हालत बदतर नजर आए. मन्दिर अस्पताल और रैनबसेरा आदि के आसपास अलाव जलते हुए नहीं मिले. कई लोगों ने बताया कि 'कोई लकड़ी दे देता है तो आग जला लेते हैं. नगर निगम की तरफ से अभी तक अलाव के लिए लकड़ी की व्यवस्था नहीं कराई गई है.'


अलाव की जल्द से जल्द होगी व्यवस्था : महापौर सुषमा खर्कवाल ने जल्द ही अलाव की व्यवस्था शुरू करने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि 'हम अधिकारियों को निर्देश देकर अलाव की जल्द से जल्द व्यवस्था करा रहे हैं. कोई भी गरीब व अन्य लोग ठंड से परेशान नहीं होंगे. सभी प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था कराई जाएगी.'

यह भी पढ़ें : लखनऊ नगर निगम के बेकाबू डंपर ने स्कूटी सवार महिला को रौंदा, चालक गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : राजधानी में सफाई व्यवस्था बदहाल, नगर आयुक्त ने कहा- 'व्यवस्था बेहतर करने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.