ETV Bharat / state

भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे का लखनऊ दौरा आज, इन मुद्दों पर होगी चर्चा - थल सेना अध्यक्ष नरवणे

भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे आज लखनऊ आएंगे. सेनाध्यक्ष बनने के बाद वो पहली बार लखनऊ पहुंच रहे हैं. इस दौरान वे ऑपरेशनल और एडमिनिस्ट्रेटिव गतिविधियों का जायजा लेंगे. इसके अलावा सेनाध्यक्ष नरवणे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात करेंगे.

आर्मी चीफ नरवणे.
आर्मी चीफ नरवणे.
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 11:46 AM IST

लखनऊ: चीन और नेपाल से सटी सीमाओं के हालातों और तैयारियों की चर्चा के लिए भारतीय थल सेना अध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे शुक्रवार को आधिकारिक दौरे पर लखनऊ आ रहे हैं. थल सेना अध्यक्ष बनने के बाद नरवणे का मध्य कमान का पहला दौरा होगा.

यह दौरा कई मायनों में काफी खास माना जा रहा है. वजह है कि इस समय भारत और चीन के बीच लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर काफी तनातनी है. हालात काफी नाजुक हैं. ऐसे में थल सेना अध्यक्ष का मध्य कमान का दौरा भी काफी खास हो गया है.

क्या हैं थलसेना अध्यक्ष के कार्यक्रम
कुछ दिन पहले ही उत्तराखंड से सटी सीमा पर लिपुलेख के पास चीन ने अपनी सेना के जवानों की तादाद काफी बढ़ा दी है. उत्तराखंड का यह इलाका मध्य कमान मुख्यालय के अंतर्गत ही आता है, इसीलिए मध्य कमान मुख्यालय में अधिकारियों के साथ थल सेना अध्यक्ष नरवणे चीन से सटी सीमा के हालातों पर चर्चा करेंगे. इसके अलावा थल सेना अध्यक्ष प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी भेंट करेंगे.

विशेष सर्विस विमान से थल सेना अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. यहां हेलीकॉप्टर से वे मध्य कमान छावनी के सूर्या खेल परिसर आएंगे. यहां से सड़क मार्ग से जनरल नरवणे मध्य कमान मुख्यालय की तरफ रुख करेंगे. यहां पर सेनाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल इकरूप सिंह घुमन के साथ चीन और नेपाल से सटी सीमा पर तैयारियों को लेकर मंथन करेंगे.

लखनऊ: चीन और नेपाल से सटी सीमाओं के हालातों और तैयारियों की चर्चा के लिए भारतीय थल सेना अध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे शुक्रवार को आधिकारिक दौरे पर लखनऊ आ रहे हैं. थल सेना अध्यक्ष बनने के बाद नरवणे का मध्य कमान का पहला दौरा होगा.

यह दौरा कई मायनों में काफी खास माना जा रहा है. वजह है कि इस समय भारत और चीन के बीच लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर काफी तनातनी है. हालात काफी नाजुक हैं. ऐसे में थल सेना अध्यक्ष का मध्य कमान का दौरा भी काफी खास हो गया है.

क्या हैं थलसेना अध्यक्ष के कार्यक्रम
कुछ दिन पहले ही उत्तराखंड से सटी सीमा पर लिपुलेख के पास चीन ने अपनी सेना के जवानों की तादाद काफी बढ़ा दी है. उत्तराखंड का यह इलाका मध्य कमान मुख्यालय के अंतर्गत ही आता है, इसीलिए मध्य कमान मुख्यालय में अधिकारियों के साथ थल सेना अध्यक्ष नरवणे चीन से सटी सीमा के हालातों पर चर्चा करेंगे. इसके अलावा थल सेना अध्यक्ष प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी भेंट करेंगे.

विशेष सर्विस विमान से थल सेना अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. यहां हेलीकॉप्टर से वे मध्य कमान छावनी के सूर्या खेल परिसर आएंगे. यहां से सड़क मार्ग से जनरल नरवणे मध्य कमान मुख्यालय की तरफ रुख करेंगे. यहां पर सेनाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल इकरूप सिंह घुमन के साथ चीन और नेपाल से सटी सीमा पर तैयारियों को लेकर मंथन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.