ETV Bharat / state

लखनऊ: सेना के बैंड ने लाइव प्रस्तुति देकर कोविड वॉरियर्स को दिया सम्मान

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सेना की मध्य कमान ने लाइव प्रस्तुति देकर कोविड वॉरियर्स को सम्मान दिया. इस दौरान लाइव बैंड कॉन्सर्ट में एक से बढ़कर एक देशभक्ति के गाने बजाए गए. इस दौरान कोविड वॉरियर्स को 11वीं गोरखा राइफल्स के बैंड ने अपनी बेहतरीन धुनों से सलामी दी.

11वीं गोरखा राइफल्स का बैंड.
11वीं गोरखा राइफल्स का बैंड.
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 3:45 AM IST

लखनऊ: कोरोना काल के दौरान अपनी जान पर खेलकर दूसरों की जान बचाने वाले कोरोना वॉरियर्स को सम्मान देने के लिए सेना की मध्य कमान ने लाइव बैंड कॉन्सर्ट का आयोजन किया. शुक्रवार को ऐतिहासिक दिलकुशा कोठी में आयोजित इस लाइव बैंड कॉन्सर्ट में एक से बढ़कर एक देशभक्ति के गाने बजाए गए. कार्यक्रम में मौजूद लोग गानों की धुन पर और बैंड की प्रस्तुति पर मंत्रमुग्ध हो गए.

लाइव बैंड कॉन्सर्ट में मौजूद अधिकारी.
लाइव बैंड कॉन्सर्ट में मौजूद अधिकारी.
बजे देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत गीत
11वीं गोरखा राइफल्स की तरफ से इस लाइव बैंड कॉन्सर्ट से कोरोना योद्धाओं को सम्मान देने के लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन देशभक्ति की धुनें बजाई गईं. देश भक्ति के गानों में मेजर एसआर भुसल ने 'कदम कदम बढ़ाए जा' गीत प्रस्तुत किया. जिस पर सेना के बैंड ने कमाल की प्रस्तुति दी. इसके बाद सूबेदार पीएस नेगी ने 'वंदे मातरम' 'दिल दिया है जान भी देंगे' 'भारत हमको जान से प्यारा है' 'तेरी मिट्टी में मिल जावां' गीत प्रस्तुत किया. इस पर आर्मी के बैंड की धुनों ने लोगों में देशभक्ति की भावना का संचार कर दिया. इसके बाद नायब सूबेदार टीबी पुन ने 'सारे जहां से अच्छा' मेजर एसआर भुसल ने 'जीत होगी भारत की' और जय हो गीत की प्रस्तुति दी. नायब सूबेदार टीबी पुन ने 'देह शिवा वर मोहे', सूबेदार एसपी नेगी ने 'ऐ मेरे वतन के लोगों' नायब सूबेदार टीबी पुन ने ताकत वतन की हमसे है, प्रस्तुत कर कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए.
11वीं गोरखा राइफल्स का बैंड.
11वीं गोरखा राइफल्स का बैंड.
सेना के बैंड ने दी सलामी
उत्तर प्रदेश पुलिस, नगर निगम, चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े डॉक्टरों, कर्मचारियों और सशस्त्र बलों के मेडिकल फैटर्निटी से जुड़े कोविड वॉरियर्स को मध्य कमान की तरफ से 11 गोरखा राइफल्स के इस बैंड ने अपनी बेहतरीन धुनों से सलामी दी.

लखनऊ: कोरोना काल के दौरान अपनी जान पर खेलकर दूसरों की जान बचाने वाले कोरोना वॉरियर्स को सम्मान देने के लिए सेना की मध्य कमान ने लाइव बैंड कॉन्सर्ट का आयोजन किया. शुक्रवार को ऐतिहासिक दिलकुशा कोठी में आयोजित इस लाइव बैंड कॉन्सर्ट में एक से बढ़कर एक देशभक्ति के गाने बजाए गए. कार्यक्रम में मौजूद लोग गानों की धुन पर और बैंड की प्रस्तुति पर मंत्रमुग्ध हो गए.

लाइव बैंड कॉन्सर्ट में मौजूद अधिकारी.
लाइव बैंड कॉन्सर्ट में मौजूद अधिकारी.
बजे देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत गीत
11वीं गोरखा राइफल्स की तरफ से इस लाइव बैंड कॉन्सर्ट से कोरोना योद्धाओं को सम्मान देने के लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन देशभक्ति की धुनें बजाई गईं. देश भक्ति के गानों में मेजर एसआर भुसल ने 'कदम कदम बढ़ाए जा' गीत प्रस्तुत किया. जिस पर सेना के बैंड ने कमाल की प्रस्तुति दी. इसके बाद सूबेदार पीएस नेगी ने 'वंदे मातरम' 'दिल दिया है जान भी देंगे' 'भारत हमको जान से प्यारा है' 'तेरी मिट्टी में मिल जावां' गीत प्रस्तुत किया. इस पर आर्मी के बैंड की धुनों ने लोगों में देशभक्ति की भावना का संचार कर दिया. इसके बाद नायब सूबेदार टीबी पुन ने 'सारे जहां से अच्छा' मेजर एसआर भुसल ने 'जीत होगी भारत की' और जय हो गीत की प्रस्तुति दी. नायब सूबेदार टीबी पुन ने 'देह शिवा वर मोहे', सूबेदार एसपी नेगी ने 'ऐ मेरे वतन के लोगों' नायब सूबेदार टीबी पुन ने ताकत वतन की हमसे है, प्रस्तुत कर कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए.
11वीं गोरखा राइफल्स का बैंड.
11वीं गोरखा राइफल्स का बैंड.
सेना के बैंड ने दी सलामी
उत्तर प्रदेश पुलिस, नगर निगम, चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े डॉक्टरों, कर्मचारियों और सशस्त्र बलों के मेडिकल फैटर्निटी से जुड़े कोविड वॉरियर्स को मध्य कमान की तरफ से 11 गोरखा राइफल्स के इस बैंड ने अपनी बेहतरीन धुनों से सलामी दी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.