ETV Bharat / state

भौकाल दिखाने वालों का शस्त्र लाइसेंस होगा निरस्त, पुलिस बना रही खास लिस्ट - लखनऊ में शस्त्र लाइसेंस का सत्यापन

असलहा का लाइसेंस आत्मसुरक्षा के लिए दिए जाते हैं न कि कोई अपराध करने या फिर भौकाल दिखाने के लिए. बावजूद इसके आए दिन सोशल मीडिया में असलहों का प्रदर्शन या फिर किसी को धमकाने के लिए असलहों का प्रयोग किया जाता है. ऐसे शस्त्र लाइसेंसधारियों का सत्यापन करा कर पुलिस निरस्तीकरण की संस्तुति डीएम को भेजेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 20, 2023, 10:31 PM IST

भौकाल दिखाने वालों का शस्त्र लाइसेंस होगा निरस्त, पुलिस बना रही खास लिस्ट.

लखनऊ : भौकाल के लिए लाइसेंस बनवा लिया और खरीद लिया असलहा, लेकिन अब लखनऊ पुलिस ऐसे सभी असलहा लाइसेंसधारियों का सत्यापन करा रही है. जिन पर असलहा का प्रदर्शन या दुरुपयोग करने का आरोप लगा हो. सत्यापन पूरा होने पर उनका लाइसेंस निरस्त किया जाएगा. ऐसे में लखनऊ पुलिस की साफ चेतवानी दे दी है कि भौकाल दिखाने वालों को असलहा रखने का हक नहीं है.


लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की प्रवक्ता डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि राजधानी के सभी लाइसेंसी असलहा धारकों का सत्यापन किया जा रहा है. इसके तहत हमारी टीम सीसीटीएनएस के जरिए कई स्तरों पर जांच कर रही है. असलहा धारकों के नाम को पहले हमारी टीम सीसीटीएनएस में जांच रही है कि उनके खिलाफ कोई मुकदमा पंजीकृत है या नहीं. यदि है और उसमें असलहा के दुरुपयोग करने का उल्लेख है तो उनकी सूची बनाई जा रही है. इसके अलावा जिन असलहा धारकों को खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज है और विवेचना के दौरान सामने आया हो कि वे घटना कारित करते वक्त असलहा लगाए हुए थे. ऐसे लोगों की भी सूची बनाई जा रही है.

डीसीपी ने बताया कि इसके अलावा पुलिस कमिश्नरेट की एक टीम बनाई गई है जो असलहा धारकों को बेचे जाने वाले कारतूसों का सत्यापन करा रही है. ऐसे असलहा धारक जिन्होंने अधिक कारतूस खरीदे हों उन लोगों से हम खर्च किए गए कारतूसों का डिटेल लेंगे. यदि वो जानकारी साझा करने में आनाकानी करते हैं या फिर संतोषजनक जानकारी नहीं दे पाते हैं तो उनकी सूची बनाई जाएगी. डीसीपी के मुताबिक दोनों ही स्तर पर जांच पूरी होने के बाद जिलाधिकारी को इन सभी लाइसेंसी असलहाधारी के लाइसेंस निरस्त करने के लिए सिफारिश भेज दी जाएगी.

यह भी पढ़ें : प्रयागराज में दोहराया गया अतीक-अशरफ हत्याकांड, कॉल्विन अस्पताल परिसर में चली गोलियां

भौकाल दिखाने वालों का शस्त्र लाइसेंस होगा निरस्त, पुलिस बना रही खास लिस्ट.

लखनऊ : भौकाल के लिए लाइसेंस बनवा लिया और खरीद लिया असलहा, लेकिन अब लखनऊ पुलिस ऐसे सभी असलहा लाइसेंसधारियों का सत्यापन करा रही है. जिन पर असलहा का प्रदर्शन या दुरुपयोग करने का आरोप लगा हो. सत्यापन पूरा होने पर उनका लाइसेंस निरस्त किया जाएगा. ऐसे में लखनऊ पुलिस की साफ चेतवानी दे दी है कि भौकाल दिखाने वालों को असलहा रखने का हक नहीं है.


लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की प्रवक्ता डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि राजधानी के सभी लाइसेंसी असलहा धारकों का सत्यापन किया जा रहा है. इसके तहत हमारी टीम सीसीटीएनएस के जरिए कई स्तरों पर जांच कर रही है. असलहा धारकों के नाम को पहले हमारी टीम सीसीटीएनएस में जांच रही है कि उनके खिलाफ कोई मुकदमा पंजीकृत है या नहीं. यदि है और उसमें असलहा के दुरुपयोग करने का उल्लेख है तो उनकी सूची बनाई जा रही है. इसके अलावा जिन असलहा धारकों को खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज है और विवेचना के दौरान सामने आया हो कि वे घटना कारित करते वक्त असलहा लगाए हुए थे. ऐसे लोगों की भी सूची बनाई जा रही है.

डीसीपी ने बताया कि इसके अलावा पुलिस कमिश्नरेट की एक टीम बनाई गई है जो असलहा धारकों को बेचे जाने वाले कारतूसों का सत्यापन करा रही है. ऐसे असलहा धारक जिन्होंने अधिक कारतूस खरीदे हों उन लोगों से हम खर्च किए गए कारतूसों का डिटेल लेंगे. यदि वो जानकारी साझा करने में आनाकानी करते हैं या फिर संतोषजनक जानकारी नहीं दे पाते हैं तो उनकी सूची बनाई जाएगी. डीसीपी के मुताबिक दोनों ही स्तर पर जांच पूरी होने के बाद जिलाधिकारी को इन सभी लाइसेंसी असलहाधारी के लाइसेंस निरस्त करने के लिए सिफारिश भेज दी जाएगी.

यह भी पढ़ें : प्रयागराज में दोहराया गया अतीक-अशरफ हत्याकांड, कॉल्विन अस्पताल परिसर में चली गोलियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.