लखनऊः राजधानी के आलम नगर स्थित पीर बक्का मस्जिद में रह रहे जमातियों में से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद आसपास की सीमाओं को पुलिस ने शनिवार देर रात सील कर दिया है. बताते चलें कि पीर बक्का मस्जिद में मौजूद 13 लोगों में से 12 नागरिक निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए थे. ये सभी 11 मार्च से मस्जिद में रह रहे थे.
![lucknow news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-01-ariea-seal-vis-up10069_05042020145345_0504f_01211_1062.jpg)
मंगलवार को तालकटोरा पुलिस ने सभी 13 लोगों को जांच के लिए बलरामपुर अस्पताल भेजा था. रिपोर्ट आने के बाद एक जमाती की रिपोर्ट में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है.
![lucknow news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-01-ariea-seal-vis-up10069_05042020145345_0504f_01211_348.jpg)
तालकटोरा पुलिस के मुताबिक 9 मार्च को 12 लोग मरकज में शामिल हुए थे, जिसमें सहारनपुर के रहने वाले एक जमाती कि जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
![lucknow news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-01-ariea-seal-vis-up10069_05042020145345_0504f_01211_302.jpg)
तालकटोरा थाने में तैनात एडीशनल इंस्पेक्टर फूलचंद ने बताया कि 12 पॉइंट बनाए गए हैं, जिनमें पुलिस बल तैनात किया गया है. इनमें 5 एसआई, एक महिला एसआई, 35 सिपाही, 11 महिला सिपाही लगाए गए हैं. सील किये गए एरिया में करीब 110 मकान हैं.